नीले लोगों की दुनिया फिर मचाएगी तबाही
मुंबई : हॉलीवुड के जानेमाने डायरेक्टर जैम्स कैमरून की फिल्म अवतार जिसने 2009 में बॉक्स आफिस का गणित पलटकर रख दिया था, वो दोबारा 23 सितंबर को रिलीज हो रही है। दरअसल, इस फिल्म को दोबारा रिलीज करने का डायेक्टर का एक खास मकसद है। बता दें कि इस फिल्म का दूसरा पार्ट यानी अवतार द वे ऑफ वाटर 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। लेकिन इस फिल्म को रिलीज करने में उन्हें 13 साल का वक्त लग गया। कहा जा रहा है कि डायरेक्टर का मानना है कि लोगों के जहन से यह फिल्म गायब हो गई होगी और इसलिए आडियंस के बीच दोबारा इस फिल्म को पॉपुलर करने वे पहले अवतार रिलीज कर रहे है और इसके बाद इसका दूसरा पार्ट अवतार द वे ऑफ वाटर रिलीज किया जाएगा।
आपको बता दें कि फिल्म के पहले पार्ट का बजट करीब 1800 करोड़ रुपए है। कह सकते है कि इस फिल्म के बजट में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की ब्रह्मास्त्र जैसी 4 फिल्में बन सकती है। बता दें कि ब्रह्मास्त्र का बजट करीब 410 करोड़ रुपए है। रिपोर्ट्स की मानें तो 1800 करोड़ के बजट में बनी फिल्म अवतार एक बार फिर इंडियन बॉक्स आफिस पर तबाही मचा सकती है। जब यह फिल्म 2009 में रिलीज हुई थी तो इसने विदेश का ही नहीं बल्कि इंडियन बॉक्स आफिस भी हिला कर रख दिया था। इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइल्ड 20 हजार 368 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इतना कलेक्शन अभी तक किसी इंडियन मूवी ने वर्ल्ड वाइल्ड नहीं किया। अब यह फिल्म दोबारा रिलीज हो रही है तो यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या इस बार भी यह बॉक्स आफिस का गणित पलट पाएंगी या फिर बॉलीवुड मूवीज के आगे घुटने टेक देंगी। डायरेक्टर जैम्स कैमरून ने फिल्म अवतार के 5 पार्ट तैयार किए है।
जब फिल्म का पहला पार्ट अवतार रिलीज हुआ था तो उस दौरान उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि यदि ये फिल्म हिट होती है तो ही वह इसके सीक्वल्स पर काम करना शुरू करेंगे। और फिल्म ने सिनेमाघरों में रिलीज के साथ हंगामा करके रख दिया। फिर उन्होंने इसके 4 और पार्ट बनाने की घोषणा की थी। अवतार का दूसरा पार्ट यानी अवतार द वे ऑफ वाटर 16 दिसंबर को रिलीज हो रहा है। फिल्म अवतार का सीक्वल यानी अवतार द वे ऑफ वाटर को करीब 1900 करोड़ रुपए के बजट में तैयार किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म की रिलीज डेट को 8 बार पोस्टपोन किया और अब फाइनली यह इस साल 16 दिसंबर को रिलीज हो रही है। इस फिल्म में दर्शकों को नया चैप्टर देखने को मिलेगा। इसमें सैम वर्थिंगटन और जोई सल्डाना नेटियरी की लाइफ का न्यू चैप्टर दिखाया जाएगा क्योंकि वे अब पेरेंट्स बन गए है। अवतार की मोस्ट अवेटेड सीरीज के दूसरे पार्ट को पूरी तरह अंडरवॉटर शूट किया गया है। इनमें एनिमेशन, वीएफएक्स और धांसू एक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। फिल्म में केट विंसलेट, सैम वर्थिंगटन, विन डीजल, जोई सल्डाना, स्टीफन लैंग, क्लिफ कर्टिस लीजड, एडी फाल्को, सिगौरनी वीवर, मिसेल योह लीड रोल में है।
फिल्म के पहले पार्ट में बताया गया था कि पेंडोरा अल्फा सेंचुरी में चांद जैसा एक उपग्रह है और इस ग्रह पर धरती की तरह जीवन जीने लायक वातावरण है। इस ग्रह पर ऊर्जा के सोर्स को लेकर जंग हुई थी। अवतार 2 में पूरा फोकस एक ही परिवार के ऊपर है। पहले पार्ट की तरह दूसरे पार्ट में भी सैम वर्थिंगटन और जोई सल्डाना खास किरदार में नजर आएंगे। हालांकि, इस बार इनका रिश्ता एक अलग लेवल पर दिखाया जाएगा। कहा जा रहा है कि पहले पार्ट में जहां ऊर्जा के सोर्स के लिए जंग हुई थी वहीं दूसरे पार्ट में पानी को लेकर घमासान मचेगा। अवतार द वे ऑफ वाटर को दुनियाभर में 160 भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसके साथ आपको बता दें कि इस फिल्म के 3 और पार्ट आने वाले 6 सालों में रिलीज किए जाएंगे, जिनपर अभी काम चल रहा है। आने वाले तीनों पार्ट का बजट 1900-1900 करोड़ रुपए है।