मध्य प्रदेशराज्य

युवक ने महिला दोस्ती के जाल में फँसा, वसूले 1 करोड़ 80 लाख

जबलपुर: जबलपुर के एक युवक ने छिंदवाड़ा शहर की रहने वाली एक सरकारी नौकरी में कार्यरत महिला को पहले अपनी दोस्ती के जाल में फँसाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया और युवक ने महिला के वीडियो बना लिए जिसके बाद युवक ने वीडियो वायरल करने की धमकी देकर करीबन एक करोड़ 80 लाख रुपये महिला से वसूल लिए, आरोपी युवक ने महिला को ब्लैकमेल करने के इस काम में भोपाल के अपने एक साथी को भी शामिल किया और उसे आईबी अधिकारी बता कर महिला को धमकाया डराया। आरोपियों ने जब और 30 लाख रुपयों की मांग की तो परेशान महिला ने पुलिस में अपनी आपबीती सुना दी।

छिंदवाड़ा पुलिस के अनुसार पीड़ित महिला एक प्रतिष्ठित पद पर सरकारी नौकरी में है, उसकी कुछ समय पहले जबलपुर में अप्सरा अपार्टमेंट में रहने वाले मनीष कुमार से मुलाकात हुई थी, मनीष ने अपने आपको बिजनेस कंसलटेंट बताते हुए महिला से दोस्ती की और अपनी बातों के जाल में फंसा लिया, उसके बाद उसने महिला का भरोसा जीता और उसे एक होटल में ले गया, जहां महिला को नशीली दवा पिलाकर उसके साथ रेप किया और अश्लील फोटो भी खींच ली।

मनीष ने महिला को इतना डरा दिया कि वह उसके चंगुल में फँसती चली गई, इस काम में मनीष ने अपने भोपाल निवासी एक साथी कुलभूषण सिंह राणा को भी शामिल कर लिया, मनीष ने कुलभूषण को फर्जी आईबी आफिसर बनाकर महिला को कई बार धमकी दी, दोनों पिछले करीब 1 साल से महिला को ब्लैकमेल करते हुए अब तक करीब एक करोड़, 80 लाखों रुपए वसूल चुके हैं, यह रकम महिला ने बदनामी के डर से अपनी जमा पूंजी, घर के जेवर आदि गिरवी रखकर मनीष को दिए हैं, महिला का भाई विदेश में रहता है महिला ने उससे भी रुपये लेकर आरोपियों को दिए।

दोनों आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी मनीष कुमार एवं फर्जी आइबी अफसर कुलभूषण सिंह राणा के खिलाफ धारा 376, 386 और 419, 506, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, दोनों से पूछताछ की जा रही है|

Related Articles

Back to top button