दिल्लीराज्य

चाकू से अपना गला काट सड़क पर दौड़ रहे युवक ने पुलिसकर्मी पिस्तौल छीनकर की फायरिंग

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली के शाहदरा इलाके से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां नत्थू कॉलोनी चौक के पास खुद ही चाकू से अपना गला काटकर सड़क पर भाग रहे एक शख्स ने पुलिसकर्मी की पिस्तौल छीन ली गोलियां चलानी शुरू कर दीं। हालांकि कुछ ही देर में पुलिस ने भीड़ की मदद से बदमाश को धर दबोचा।

शाहदरा इलाके में एक व्यक्ति ने खुद ही चाकू से अपना गला काट लिया और फिर हाथ में चाकू और पिस्तौल लेकर नत्थू कॉलोनी चौक के पास सड़क पर दौड़ने लगा, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। इस दौरान जनता और पुलिसकर्मियों द्वारा उसे काबू करने की कोशिश में एक एएसआई जितेंद्र पंवार के हाथ में चोट लग गई।

दिल्ली पुलिस के अनुसार, व्यक्ति की पहचान कृष्ण शेरवाल के रूप में हुई है। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने उस युवक को काबू कर पास के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है। एक अधिकारी ने कहा, “16 मार्च को शाम 6:40 और 6:50 बजे मानसरोवर पार्क थाने में दो पीसीआर कॉल प्राप्त हुईं कि एक व्यक्ति कृष्ण शेरवाल ने चाकू से अपना गला काट लिया था और नत्थू कॉलोनी चौक के पास हाथ में चाकू और पिस्तौल लेकर सार्वजनिक रूप से दौड़ रहा था और उसके उसने गोली भी चलाई थी।”

अधिकारी ने कहा कि नत्थू कॉलोनी चौक पर जनता और पुलिस ने जब उस युवक को काबू पाने की कोशिश की तो हाथापाई में उसने एक पुलिस अधिकारी को घायल कर दिया और उसकी पिस्तौल छीन ली और एक राउंड गोली चला दी। हालांकि, बाद में पुलिस ने उसे पकड़ लिया और उसके कब्जे से पिस्तौल बरामद कर ली गई। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी कृष्ण शेरवाल के खिलाफ एमएस पार्क पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धाराओं 307, 394, 397, 186, 353 और आर्म्स एक्ट की धारा 27 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

अधिकारी ने कहा कि पूछताछ में पता चला है कि कृष्ण शेरवाल अपनी पत्नी से अलग हो गया था और किसी तरह के डिप्रेशन की स्थिति में था। इस समय एक अस्पताल में उपचाराधीन है। आगे की जांच चल रही है।

Related Articles

Back to top button