राज्य

ट्रेन में महिला पत्रकार के सामने युवक करने लगा गंदी’ हरकत वीडियो वायरल आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली: चलती ट्रेन में महिला पत्रकार के सामने बदसलूकी करने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने 23 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह महिला पत्रकार लोकल ट्रेन की लेडिज कंपार्टमेंट में सफर कर रही थीं। पुलिस के मुताबिक, महिला मन्नीवक्कम में स्थित यूट्यूब चैनल में कार्यरत हैं। महिला 9 फरवरी को नाइट शिफ्ट में काम करने के लिए अपने ऑफिस जा रही थीं। महिला पत्रकार, चेन्नई बीच स्टेशन से इलेक्ट्रीक ट्रेन पर सवार हुईं। पत्रकार महिला कंपार्टमेंट में सफर कर रही थीं।

ट्रेन में दो अन्य महिला यात्री भी सवार थीं। पुलिस ने कहा कि मीनाम्बकम रेलवे स्टेशन से एक युवक महिलाओं के लिए आरक्षित डिब्बे में सवार हो गया। अचानक उसने महिला पत्रकार के सामने गंदी हरकत शुरू कर दी। पत्रकार ने तुरंत युवक का विरोध किया और इस हरकत का वीडियो भी अपने मोबाइल से रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद युवक को अगले स्टेशन पर उतरकर फरार हो गया। पुलिस ने आगे बताया कि महिला पत्रकार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी पोस्ट किया था।

महिला पत्रकार ने अपने पोस्ट के जरिए रात में सफर करने वाली महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल भी उठाया। यह वीडियो जल्द ही वायरल हो गया जिसके बाद महिला ने पुलिस के पास जाकर शिकायत भी की। महिला ने अपने पोस्ट के जरिए बताया कि ट्रेन के लेडिज कंपार्टमेंट में कोई महिला गार्ड मौजूद नहीं थी। पत्रकार ने ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा लगाने का आग्रह भी किया।

Related Articles

Back to top button