बेगूसराय में रंगदारी न देने पर दिनदहाड़े युवक को किया गोलियों से छलनी
बेगूसराय : बेगूसराय में अपराधियों का कहर लगातार जारी है। रविवार की सुबह भी बेखौफ अपराधियों ने एक युवक को गोलियों से भून दिया। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हाल नाजुक बनी हुई है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत पसपुरा ढ़ाला के समीप की है। घायल युवक मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी निवासी तुलसी सिंह के पुत्र चंदन कुमार है।
अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया
चंदन रविवार की सुबह अपने ट्रैक्टर पर बालू लोडकर सोनापुर जा रहा था। इसी दौरान गुप्ता-लखमिनियां बांंध पर पसपुरा ढ़ाला के समीप हथियार से लैस अपराधियों ने उसे रोक लिया और रंगदारी मांगने लगा। चंदन ने इसका विरोध किया तो अपराधियों ने गोलियों से छलनी कर दिया। घायल चंदन ने हिम्मत कर इसकी सूचना मोबाइल से परिजनों को दी और बेहोश हो गया। आनन-फानन में परिजन स्थानीय लोगों के सहयोग से इलाज के लिए एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया है, जहां स्थिति नाजुक बनी हुई है। चंदन कुमार को छह गोली लगनेे की बात कही जा रही है।
परिजनों ने बताया
अपराधियों ने पहले घर पर चढ़कर रंगदारी मांगी थी। जिसका विरोध करने पर गोली मारा गया है। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस मामले की छानबीन और अपराधियों को पकड़ने में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों के अनुसार गंगा में अवैध रूप से बालू के हो रहे खनन को लेकर इस इलाके में बराबर गोलीबारी होती है। बदमाश बड़े पैमाने पर किए जा रहे खनन में लगे ट्रैक्टर से टैक्स वसूलने का दबाव बनाते रहते हैं। पिछले महीने ही बदमाशों ने अवैध खनन कर लेेे जाए जा रहे बालू लदे ट्रैक्टर को पकड़ने वाले जिला खनन पदाधिकारी पर भी जानलेवा हमला कर दिया था।
[divider][/divider][divider][/divider]
यह भी पढ़े:— भारत-चीन सैन्य कमांडरों के बीच 16 घंटे चली 10वें दौर की सैन्य वार्ता – Dastak Times
- देशदुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें http://dastaktimes.org/ के साथ।
- फेसबुकपर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटरपर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनलके लिए: https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos