राष्ट्रीय

देश में पुरानी गाड़ी खरीदने के मामले में युवा हैं सबसे आगे: रिपोर्ट

नई दिल्ली। देशभर में पुरानी गाड़ी खरीदने के मामले में युवा सबसे आगे हैं। ऑनलाइन मंच के जरिये पुरानी कारों की खरीद-बिक्री करने वाली कंपनी कार्स24 ने एक रिपोर्ट में यह कहा है। वर्ष 1981 से 1996 के बीच पैदा हुए लोगों को ‘मिलेनियल्स’ कहा जाता है। कार्स24 ने पुरानी कार खरीदने वालों का रुख और शीर्ष श्रेणी के ड्राइवरों पर केंद्रित रिपोर्ट तैयार करने के लिए शोध कंपनी आईपीएसओएस के साथ एक समझौता किया था।

रिपोर्ट में पाया गया कि कोविड-19 महामारी के कारण नए वाहनों की कीमतों में वृद्धि और जीवनशैली में बदलाव के साथ ऑनलाइन मंचों की उपस्थिति इस बदलाव में योगदान देने वाले प्रमुख कारण हैं। रिपोर्ट के अनुसार ज्यादातर खरीदार पुरुष है लेकिन इस्तेमाल की गई या पुरानी कार खरीदने वाली महिलाओं की संख्या में तेजी आई है। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि पुरानी गाड़ी खरीदने के मामले में 43 प्रतिशत लोग ‘हैचबैक’ कार खरीदना पसंद करते है। वही 26 प्रतिशत लोगों की पसंद एसयूवी कार खरीदना है। इसके अलावा पुरानी कार खरीदने के लिए गाड़ी की स्थिति अभी भी सबसे महत्वपूर्ण कारण बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button