मछली पकड़ने गया युवक गोमती नदी में डूबा
सुबेहा बाराबंकी: थाना क्षेत्र अंतर्गत सराय राज घाट पुल के समीप शनिवार की सुबह गोमती नदी में अपने साथियों के साथ मछली पकड़ने आया एक युवक गहरे पानी में डूब गया, साथ आये अन्य साथी कुछ कर पाते जब तक काफी देर हो चुकी थी। सूचना पाकर मौके पर पहुँची सुबेहा पुलिस ने स्थानीय गोताखोरो को बुलाकर युवक को ढूँढने का प्रयास किया लेकिन खबर लिखे जाने तक उसका पता नहीं चल सका था।
जानकारी के अनुसार थाना असन्द्रा क्षेत्र के घटमापुर मजरे सूरज पुर निवासी फिरोज पुत्र समीउल्ला अपने साथियो के साथ थाना सुबेहा क्षेत्र के सराय राजघाट स्थित गोमती नदी पुल के समीप मछली पकड़ने आया हुआ था और जाल बिछाने के लिये पानी मे उतर पड़े तभी गहरा पानी होने से फिरोज डूबने लगा बाकी अन्य साथी बाहर निकलकर जोर शोर से चिल्लाना शुरु किया लेकिन जब तक लोग वहाँ पहुचते की फिरोज कहाँ समा गया की कुछ पता ही नही चल सका घटना की सूचना मिलते ही मौके पर उपनिरीक्षक प्रफुल्ल यादव अपने दल बल के साथ पहुँच गये और स्थानीय गोताखोरो को बुलाकर युवक को खोजना शुरु कर दिया परन्तु अभी तक पता नही चल सका है।
घटना के बाद परिजनो मे कोहराम मच गया और युवक के बुजुर्ग पिता का रो रोकर बुरा हाल रहा उसके मुह सिर्फ इतना निकल रहा था आखिर मेरे लाडले को पानी से कोई निकाल दे बुजुर्ग पिता के गम को देखकर हर एक व्यक्तियों की आँखों में आँसू छलक पड़े लेकिन करता तो कोई करता वहाँ पर मौजूद हर एक व्यक्ति बेवस था, डूबे युवक को बहुत जल्द ढ़ूढ़कर सुपुर्दुगी करने का संतावना देते हुए पुलिस बुजुर्ग व्यक्ति को ढाँढस बंधाती रही।