बलिया के रसड़ा थाना क्षेत्र में मोबाइल दुकान में हुई चोरी का पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार
बलिया। जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र में 5 जनवरी 2025 की रात को मोबाइल की दुकान में हुई भीषण चोरी का सफल अनावरण करते हुए पुलिस ने चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। रसड़ा थाने की पुलिस ने इस मामले में 2 बाल अपचारी समेत कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराए गए सामानों को बरामद किया, जिनमें 1 ई-रिक्शा, 1 ग्रैंडर कटर मशीन, 62 मोबाइल, 21 ईयर फोन, 9 नेक बैण्ड, 15 एडाप्टर चार्जर, 6 पावर बैंक, 294 मोबाइल बैटरी, 254 मोबाइल फोन के फोल्डर और डिस्प्ले शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपी एक संगठित गिरोह का हिस्सा थे, जो देर रात दुकान से सामान चुराने के बाद फरार हो गए थे। हालांकि, पुलिस की त्वरित कार्रवाई और जांच के बाद इस गिरोह का पर्दाफाश किया गया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उनकी पूरी योजना का खुलासा किया और चोरी की सभी वस्तुएं बरामद कर लीं। पुलिस ने यह भी कहा कि मामले की पूरी जांच की जा रही है और आरोपियों के अन्य अपराधों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की जा रही है।