पंजाब

गुरुद्वारा साहिब में चोरी की वारदात को दिया था अंजाम, पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपी

गिद्दड़बाहा: गत 10 फरवरी की सुबह गुरुद्वारा नानक दरबार साहिब गिद्दड़बाहा में गुरुद्वारा साहिब की गोलक चोरी करने वाले कथित चोरों को पुलिस ने काबू कर लिया है। इस संबधी थाना गिद्दड़बाहा पुलिस ने पहले ही गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी जसकरण सिंह पुत्र तोगा सिंह के बयानों पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध मामला दर्ज किया था। इस संबंधी पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए थाना गिद्दड़बाहा के एस.एच.ओ. राजवीर कौर और मामले की जांच अधिकारी ए.एस.आई. सुखपाल सिंह ने बताया कि चोरी की घटना को अंजाम देने वाले पति-पत्नी सहित इनके रिश्तेदार को चोरी की घटना में प्रयोग की गई स्कूटी सहित गिरफ्तार किया गया है।

उन्होंने बताया कि काबू किए गए इन व्यक्तियों की पहचान गुरछपिंदर सिंह पुत्र बोघा सिंह और उसकी पत्नी ज्योति रानी निवासी संजय नगर बठिंडा और गुरछपिंदर सिंह के जीजा सतनाम सिंह पुत्र पप्पू सिंह निवासी नानकपुरा बठिंडा के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि इन व्यक्तियों से चोरी में प्रयोग की गई स्कूटी नंबर पीबी03बीजे/9757 और 1450 की रेजगारी भी बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि कथित आरोपियों ने थाना सदर अबोहर और थाना बहावलवासी क्षेत्रों में भी चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है।

Related Articles

Back to top button