उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्य
गो रथ से दूर होगी आवारा गोवंश की समस्या
यूपी प्रेस क्लब में Thegorath.in का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर मनीष शुक्ला (शायर), प्रो एम के अग्रवाल , शबी हैदर (पत्रकार), राजन पाण्डेय (फॉउंडिंग डायरेक्टर -द गो रथ) रोहित राय(पोलीग्रिड), शशि सिंह, विकास तिवारी, अविनाश भदौरिया (बुन्देलखण्ड मिरर) की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम से पूर्व दीप प्रज्ज्वलित किया गया। भारत माताकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर पुलवामा में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी गयी।
वेबसाइट के माध्यम से दूर होगी आवारा गोवंश की समस्या
यह वेबसाइट राजन पाण्डेय ( फॉउंडिंग डायरेक्टर) की सोच और संवेदनशीलता का एक संयुक्त प्रयास है जिसके माध्यम से उन्होंने आज के समय में बैल को प्रसंगिक बनाने का एवं सार्थक और अहिंसक रूप में उसका प्रयोग हो इस दिशा में कार्य किया है। उनका विचार है की भावनाएं और आस्था अपनी जगह ठीक हैं मगर जब तक लोगों को गाय और गोवंश के पालन से आर्थिक लाभ नही होगा, वो इन्हें इसी तरह आवारा छोड़ते रहेंगे। इस समस्या का एक ही समाधान है की गाय और गोवंश को किसी काम में लाया जाये जिसके बदले धनार्जन हो। गाय तो दुधारू प्राणी है जिससे दूध एवं अन्य उपयोगी वस्तुएं प्राप्त होती हैं। आज के समय के अनुरूप बैलों से भी खेती के अतिरिक्त कुछ काम लेना आवश्यक हो गया जिससे की लोग उन्हें फिर से पालना शुरू करें।
आवारा जानवरों से परेशान हैं अन्नदाता, आए दिन होते हैं हादसे
गौरतलब है कि आज कल आवारा जानवरों की एक प्रमुख समस्या है जिससे की किसानों को आये दिन दो चार होना पड़ रहा है। इन आवारा जानवरों में मुख्यतः गाय और गोवंश की प्रमुखता है। सिर्फ किसान ही इस समस्या का भुक्तभोगी नही है हम आप भी राह चलते इन आवारा जानवरों की वजह से सुरक्षित नही हैं। इनकी वजह से आये दिन सड़क पर दुर्घटनाएं होती रहती हैं। ऐसे में गो रथ वेबसाइट के माध्यम से एक बड़ी समस्या का समाधान संभव है।