टॉप न्यूज़व्यापार

फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, दिल्ली-लखनऊ में पेट्रोल, राजस्थान में डीजल 100 रुपये के पार

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Today 29th March) के नए रेट जारी हो गए हैं। आज भी तेल की बढ़ती कीमतों से लोगों को राहत नहीं मिली है। चुनाव बाद पेट्रोल-डीजल के दाम सातवीं बार बढ़े हैं। आज यानी मंगलवार को इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल (Petrol in Delhi) और राजस्थान में डीजल (Diesel in Rajasthan) 100 के पार चला गया है। पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई है। वहीं, डीजल की कीमत में मंगलवार को 70 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई।

यह भी पढ़ें | Rajasthan : बीकानेर में है पक्षियों के लिए खास 11 मंजिला आशियाना, यहां हर सुख सुविधा का रखा गया है ख्याल
इस तरह 7 दिन में दिल्ली में पेट्रोल 4.80 रुपये महंगा हुआ है। वहीं, डीजल भी 4 रुपये 80 पैसे तक महंगा हुआ है। अब दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल के लिए 100.21 रुपये और डीजल के लिए 91.47 रुपये खर्च करने पड़ेंगे। इससे पहले 21 मार्च को राजधानी में पेट्रोल का दाम 95.41 और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर था।

चुनाव के तुरंत बाद पेट्रोल-डीजल के लिए अपने वाहनों की टंकी फुल करवाने वालों को भले ही बहुत फायदा नहीं हुआ, लेकिन जिन्होंने गैलनों में तेल भरवाकर रख लिए आज वो चांदी काट रहे हैं। चुनाव 7 मार्च को खत्म हुए और पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़नी शुरू हुईं 22 मार्च से। तेल कंपनियों ने 22 मार्च (24 मार्च को छोड़कर) से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी जारी रखी है।

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
श्रीगंगानगर 117.21 100.03
मुंबई 115.04 99.25
भोपाल 112.46 95.81
जयपुर 112.32 95.61
पटना 110.85 95.7
कोलकाता 109.68 94.62
चेन्नई 105.94 96.96
बेंगलुरु 105.62 89.7
रांची 103.41 96.58
दिल्ली 100.21 91.47
आगरा 99.84 91.37
लखनऊ 100.06 91.62
अहमदाबाद 99.9 94.07
चंडीगढ़ 99.63 85.99
पोर्ट ब्लेयर 87 81.29

137 दिन तक मिलती रही राहत
पेट्रोल-डीजल की कीमतें रिकॉर्ड 137 दिन तक स्थिर रहने के बाद 22 मार्च को बढ़ाई गई थीं। इसके बाद 23 मार्च को भी इनकी कीमतों में प्रति लीटर 80 पैसे की बढ़ोतरी की गई थी। 24 मार्च को दाम स्थिर रखे गए थे, इसके बाद 25 मार्च को देशभर में पेट्रोल डीजल के दामों में इजाफा हुआ है। इसके बाद 26 और 27 मार्च को भी पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ाए गए। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव प्रक्रिया शुरू होने से पहले 4 नवंबर, 2021 से ही पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें स्थिर बनी हुई थीं। हालांकि, इस अवधि में कच्चे तेल की कीमत 140 डॉलर प्रति बैरल तक बढ़ गई थी।

Related Articles

Back to top button