तो आईसीसी चेयरमैन के चुनाव में होगी तीन राउंड वोटिंग
स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी के पूर्व चेयरमैन शशांक मनोहर को पद से हटे हुए छह महीने हो चुके हैं और तब से चेयरमैन पद के लिए खींचतान देखने को मिली है और चेयरमैन के दावेदार की तलाश चल रही है. वैसे आईसीसी को जल्द नया अध्यक्ष मिलने की उम्मीद है. इसके लिए दो दिसंबर आखिरी डेट रखी गयी है लेकिन ये वोटिंग पर निर्भर होगा.
वैसे आईसीसी बोर्ड में शामिल निदेशकों के 16 वोट हैं जिसमें पूर्णकालिक मेंबर्स के प्रमुखों के 12 वोट है इसके साथ तीन वोट एसोसिएट का प्रतिनिधित्व करने वाले निदेशकों और एक वोट स्वतंत्र महिला निदेशक इंद्रा नुई का है. वैसे ख्वाजा मौजूदा अध्यक्ष होने की वजह से वोट नहीं डालेंगे और एसोसिएट मेंबर्स के कार्यवाहक अध्यक्ष के रूप में काम करेंगे. वोट तो मुख्य कार्यकारी अधिकारी मनु साहनी का वोट शामिल नहीं है.
बार्कले एक वोट दे सकते हैं. हालांकि उम्मीदवार को जीत के लिए आवश्यक वोट नहीं मिलने पर अगले सप्ताह दूसरे राउंड की वोटिंग हो सकती है. अगर तब किसी को दो-तिहाई बहुमत नहीं मिला तो ख्वाजा निर्धारित समय के लिए अगले चेयरमैन बन जाएंगे.
चेयरमैन पद के लिए वोट इलेक्ट्रॉनिक जरिए से डाले जा रहे हैं. बताते चले कि जीत के लिए बहुमत की नहीं, दो-तिहाई वोट या 11 वोटों की जरुरत होगी. इसके चलते तीन राउंड की वोटिंग होने की उम्मीद है. इस बार न्यूजीलैंड क्रिकेट के प्रमुख ग्रेग बार्कले और आईसीसी के मौजूदा अंतरिम अध्यक्ष इमरान ख्वाजा अगले चेयरमैन बनने के दावेदार हैं.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।