हथेली में शुक्र पर्वत पर मछली का निशान होता है बेहद शुभ, व्यक्ति को बनाता है धनवान
नई दिल्ली : हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हाथ की विभिन्न रेखाएं व्यक्ति की विशेषताएं बताती हैं. हथेली की रेखाओं से उसके हाव-भाव, आचरण और आने वाले भविष्य के बारे में भी पता लगाया जा सकता है. रेखाओं के अलावा हथेली पर कई ऐसे चिह्न भी होते हैं, जो सौभाग्य, यश, वैभव और धनवान होने का प्रतीक होते हैं.
ऐसा ही एक चिह्न् है ‘मछली’. शास्त्रों में मछली को शुभता का प्रतीक माना गया है. ऐसे में अगर किसी के हाथ में मछली का निशान मिलता है तो ये बेहद ही शुभ माना जाता है. तो चलिए जानते हैं हथेली पर मछली का निशान कहां होता है और इसके होने से क्या लाभ होते हैं.
पंडित बताते हैं कि हथेली पर किसी पर्वत पर मछली का निशान उसके गुणों को बढ़ा देता है. ये अलग-अलग पर्वत पर हो सकता है और उसके हिसाब से ही परिणाम देखने को मिलता है. मछली को वास्तु शास्त्र और फेंगशुई में भी शुभ माना गया है, इसलिए मछली का निशान आपके भाग्यशाली होने का प्रतीक होता है.
हस्तरेखा के अनुसार, हथेली पर शुक्र पर्वत पर मछली का निशान होना बेहद शुभ होता है. जैसा कि शुक्र पर्वत अंगूठे के नीचे स्थित होता है. इस स्थान पर मछली का निशान होने पर व्यक्ति काफी आकर्षक, रचनात्मक, प्रभावी और रोमांटिक अंदाज का होता है. माना जाता है कि ऐसे व्यक्ति की तरफ लोग जल्दी आकर्षित हो जाते हैं. इनका भविष्य सेलिब्रिटी बनने का होता है. यानी भविष्य में ऐसे व्यक्ति कोई सेलिब्रिटी के रूप में उभरते हैं.
इसी तरह बुध पर्वत पर मछली का चिह्न होने का मतलब है कि व्यक्ति एक सफल उद्योगपति बनेगा. ऐसा व्यक्ति धनवान बनता है और उसे हर राह पर सफलता हाथ लगती है. ऐसे व्यक्ति का वैवाहिक जीवन भी काफी सुखमय होता है. बिजनेस में पत्नी का साथ मिलता है.