स्पोर्ट्स

नियम का कोई विकल्प नहीं है, भले ही टीम इंडिया न आये : क्वींसलैंड स्वास्थ्य मंत्री

स्पोर्ट्स डेस्क : टीम इंडिया इन दिनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है. दोनों टीमों के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया और दूसरे मैच में भारत जीता है. इसके बाद् तीसरा टेस्ट 7 जनवरी से सिडनी में खेलने के बाद चौथा व आखिरी टेस्ट 15 जनवरी से गाबा में होगा.

इस बीच मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टीम इंडिया गाबा में सख्त कोरोना प्रोटोकॉल की वजह से वहां पर चौथा टेस्ट नहीं खेलना चाहती है और वो चाहती है कि ब्रिस्बेन की जगह चौथा टेस्ट सिडनी में हो.

रिपोर्टों के मुताबिक भारतीय टीम क्वीन्सलैंड में आइसोलेशन के सख्त नियमों की वजह से ब्रिस्बेन नहीं जाना चाहती है. इस बीच क्वींसलैंड की स्वास्थ्य मंत्री रोस बैट्स ने इस बारे में सख्त लहजे में टीम इंडिया को चेतावनी दी कि नियम की कोई विकल्प नहीं है.

यदि टीम इंडिया बनाये नियमों के साथ नहीं खेलना चाहती है तो यहाँ पर नहीं आये. यहां प्रोटोकॉल की अनदेखी के लिये कोई जगह नहीं है और हर व्यक्ति को इसे मानना होगा. उन्होंने आगे बोला कि अगर टीम इंडिया चौथे टेस्ट के लिये ब्रिस्बेन में अव्यवस्थित दिशा निर्देश चाहती है, तो उन्हें नहीं आना चाहिए. सभी के लिये समान नियम लागू होगा .

वैसे भारत गाबा में अभी तक एक भी मुकाबला नहीं जीत सका है. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्टों के मुताबिक, टीम इंडिया ब्रिस्बेन में फिर सख्त नियमों में रहने की संभावना से नाखुश है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर वो पहले ही 14 दिनों तक आइसोलेट रह चुकी थी.

इस बीच भारतीय प्लेयर्स का एक रेस्त्रां में खाना खाने का वीडियो वायरल होने के बाद उप कप्तान रोहित शर्मा समेत पांच भारतीय प्लेयर्स अलग कर दिए गए है और कोरोना बायो सिक्योर बबल के संभावित उल्लंघन की जांच शुरू हो गयी है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button