व्यापार

लगातार 25वें दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं, लेकिन इस शहर में 116 के पार पेट्रोल

नई दिल्ली: पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज शनिवार (27 नवंबर) को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। शनिवार को लगातार 25वें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई भी परिवर्तन नहीं देखा गया है। केंद्र सरकार ने दिवाली की पूर्व संध्या पर, ईंधन पर उत्पाद शुल्क में कटौती की घोषणा की थी, जिसके बाद देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आई और वह अब तक बनी हुई है। सरकार ने पेट्रोल की कीमत में 5 रुपये और डीजल की कीमत में 10 रुपये की कटौती की थी। हालांकि इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है लेकिन घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के दामों में उसका कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है।

गंगानगर में पेट्रोल की कीमत आज 116.27 रुपये प्रति लीटर है।और डीजल 94.78 रुपये प्रति लीटर है। दिल्ली में पेट्रोल 103.97 रुपये प्रति लीटर है, वहीं डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं चेन्नई में पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर है। कोलकाता में पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर है। भोपाल में पेट्रोल 107.23 रुपये प्रति लीटर और डीजल 90.87 रुपये प्रति लीटर है। वहीं हैदराबाद में पेट्रोल 108.20 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।

Related Articles

Back to top button