राजनीतिराज्य

हमारे गठबंधन में सीएम पद को लेकर कोई विवाद नहीं: शरद पवार

मुंबई : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के प्रमुख शरद पवार ने उन अटकलों को खारिज किया है जिनमें कहा जा रहा था कि महाराष्ट्र में विपक्षी गठबंधन के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर मतभेद हैं। पवार ने स्पष्ट किया कि महाविकास आघाड़ी (MVA) के गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है और सभी दल एकजुट होकर आगामी चुनावों की तैयारी कर रहे हैं।

शरद पवार ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “हमारे गठबंधन में मुख्यमंत्री पद को लेकर कोई विवाद नहीं है। महाविकास आघाड़ी में सभी दलों के बीच पूर्ण सहमति है, और हम मिलकर राज्य की भलाई के लिए काम कर रहे हैं।”

शरद पवार ने कहा मुख्यमंत्री के पद पर कोई विवाद नहीं है. ऐसा सोचने का कोई कारण नहीं है. कई बार ऐसा हुआ है कि चुनाव के बाद संख्या बल का निर्धारण करके किसे नेतृत्व दिया जाए. इसका निर्णय करना पड़ता है. अभी चुनाव का कोई पता नहीं है. इसमें कोई शक नहीं कि ऐसा माहौल है कि राज्य को बहुमत मिलेगा. लेकिन अभी इस बारे में कोई भी निर्णय लेने की जरूरत नहीं है.

Related Articles

Back to top button