बिहारराज्य

बिहार विधानमंडल में कमी नहीं है रिश्‍तेदारों की, मां-बेटे, भाई-भाई व साला-बहनोई से समधी-समधन तक हैं मौजूद

पटना : बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र (Monsoon Session of Bihar Legislature) का आज तीसरा दिन है। बिहार विधानमंडल में कुछ खास परिवारों के कई सदस्‍य हैं। राष्‍ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की पत्‍नी राबड़ी देवी (Rabri Devi) विधान परिषद (Bihar Legislative Council) में नेता विरोधी दल हैं तो बटे तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) विधानसभा (Bihar Assembly) में नेता विरोधी दल हैं। लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) भी विधायक हैं। आइए डालते हैं नजर, बिहार विधानमंडल में रिश्तेदारों पर।

बात रिश्‍तेदारों की हो तो आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पत्‍नी व दोनों बटों की चर्चा तो हाेगी ही। लालू की पत्‍नी व पूर्व मुख्‍यमंत्री राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद में नेता विरोधी दल हैं। लालू के दोनों बेटे तेज प्रताप यादव एवं तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा के सदस्य हैं। तेजस्‍वी यादव विधानसभा में नेता विरोधी दल हैं। तेज प्रताप व तेजस्‍वी के अलावा उनकी बहन मीसा भारती (Misa Bharti) हालांकि, बिहार विधानमंडल में नहीं, लेकिन राज्‍यसभा सदस्‍य हैं।

पूर्व मुख्‍यमंत्री व हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के सुप्रीमो जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) का परिवार भी विधानमंडल में है। जीतन राम मांझी खुद गया के इमामगंज से विधायक हैं। उनके पुत्र संतोष कुमार सुमन (Santosh Kumar Suman) बिहार विधान परिषद के सदस्‍य व बिहार की नीतीश कुमार सरकार (Nitish Kumar Government) में मंत्री हैं। तेजस्वी व तेजप्रताप के अलावा भाइयों की और जोडि़यां भी विधान मंडल की शोभा बढ़ा रहीं हैं। परबत्‍ता के विधायक संजीव कुमार सिंह और बेगूसराय-खगडि़या के विधान परिषद सदस्‍य राजीव कुमार भाई हैं। कल्‍याणपुर के विधायक व विधानसभा उपाध्‍यक्ष महेश्‍वर हजारी तथा कुशेश्‍वरस्‍थान के विधायक अमन भूषण हजारी भी चचेरे भाई हैं। नवादा की विधायक विभा देवी नवादा के विधान परिषद सदस्‍य अशोक यादव की चाची हैं।

विधानमंडल में भावह-भैंसूर भी दो जोडि़यां भी हैं। कुर्था से विधायक बागी कुमार वर्मा व विधान पार्षद कुमुद वर्मा तथा फुलपरास की विधायक (व मंत्री) शीला मंडल व लौकहा के विधायक भारत भूषण मंडल के बीच भावह-भैंसूर का रिश्‍ता है.।

मां-बाप व बेटे, भाइ-भाई व चाची-भतीजे आदि के रिश्‍तों से अलग हटें तो समधी-समधन, सास-ससुर व दामाद की जोडि़यां भी विधानमंडल की शोभा बढ़ा रही हैं। गया के बेलागंज के विधायक सुरेंद्र यादव के दामाद कुमार नागेंद्र उर्फ रिंकू यादव विधान परिषद सदस्‍य हैं। गया के ही बाराचट्टी की विधायक ज्‍योति देवी जीतन राम मांझी की समधन हैं। ज्‍योति देवी के दामाद मंत्री संतोष कुमार सुमन हैं। विधान मंडल में साला-बहनोई की भी कमी नहीं। साहेबपुरकमाल के विधायक सत्‍तानंद संबुद्ध उर्फ ललन यादव ओबरा के विधायक ऋषि कुमार के बहनोई हैं तो सुगौली के विधायक शशि भूषण सिंह के बहनोई साहेबगंज के विधायक राजू कुमार सिंह हैं।

Related Articles

Back to top button