पिथौरागढ़: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के बेरीनाग और चौकोड़ी के साथ ही उत्तराखंड के विभिन्न क्षेत्रों के लोगों की भूमि का मालिकाना हक पाने की 21 वर्ष पुरानी मांग जल्द पूरी होने की उम्मीद जगी है। सोमवार को यहां पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस संबंध में लोगों को आश्वस्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बेरीनाग और चौकोड़ी के साथ ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में लोगों को राज्य गठन से अब तक भूमि का मालिकाना हक नहीं मिल सका है।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मालिकाना हक दिलाने के लिए सरकार गंभीरता से काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए कमेटी का गठन किया जा चुका है, जिसकी रिपोर्ट जल्द ही मिल जाएगी। उन्होंने कहा कि संबंधित लोगों के हक में निर्णय लिया जाएगा। सोमवार को सीएम धामी गंगोलीहाट पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सुप्रसिद्ध हाटकालिका मंदिर पहुंचकर मां महाकाली का आशीर्वाद लिया। इसके बाद स्थानीय विद्यालय के खेल मैदान में जनसभा को संबोधित किया।
उन्होंने बेरीनाग और चौकोड़ी के लोगों की भूमि के मालिकाना हक दिलाने की वर्षों पुरानी मांग पर जल्द ही सकारात्मक निर्णय लिये जाने का भरोसा दिलाया। सीएम ने कहा कि बेरीनाग, चौकोड़ी के साथ ही प्रदेश के विभिन्न हिस्सों के लोग भूमि का मालिकाना हक पाने की उम्मीद लगाए बैठे हैं। इसके लिए सरकार ने कमेटी का गठन कर दिया है।