पंजाब

हाईवे पर सवारियों से भरी बस व टैम्पो के बीच जबरदस्त टक्कर, मची चीख-पुकार

लुधियाना: दिल्ली हाईवे पर ढंडारी नजदीक कार को बचाते हुए सवारियों से भरी हुई बस की टैम्पो के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई, जैसे ही टक्कर हुई बस में सवार सवारियों के बीच कोहराम मच गया जो कि मदद के लिए शोर मचाने लगे। मौके पर राहगीरों की भीड़ जुट गई जो कि घायलों की मदद में जुट गए।

इस दौरान हाईवे पर जाम लग गया। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई, जिन्होंने एम्बुलैंस के द्वारा घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया। हादसे वाली जगह से मिली जानकारी के मुताबिक 2 दर्जन के करीब सवारियों को चोटें लगी हैं जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। इसके अलावा टैम्पो चालक भी घायल हो गया है जबकि बस चालक व कंडक्टर को हल्की चोटें लगी हैं। बस सरकारी बताई जाती है। चालक का कहना है कि बस पटियाला से जालंधर की ओर जा रही थी। जब बस दिल्ली हाईवे पर ढंडारी से गुजर रही थी बस के आगे अचानक कार आ गई, जिसे बचाते हुए जब उसने बस को साइड पर करना चाहा तभी बस टोचन होकर आगे जा रहे टैम्पो के साथ टकरा गई। बड़ा हादसा होने से टल गया कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।

घायलों को एम्बुलैंस द्वारा सिविल अस्पताल भेज दिया गया जहां 3 महिलाओं को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई व एक महिला सुखविंद्र कौर जिसके चूले में चोट आई है व टोचन होकर जा रहे टैम्पो चालक प्रदीप कुमार के चोटें लगी हैं जिनका उपचार चल रहा है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को साइड पर करके जाम खुलवा दिया। आई.ओ. गुरमख सिंह ने कहा कि किसी पार्टी ने बयान दर्ज नहीं करवाया है जो भी शिकायत आएगी के आधार पर बनती कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Back to top button