मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सुरक्षा में चूक, मुख्यमंत्री के काफिले से अचानक टकराया बाइक सवार युवक

रांची: संसद की सुरक्षा में हुई चूक का मामला अभी थमा ही नहीं था कि बीते गुरुवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Hemant Soren) की सुरक्षा में चूक हो गई।
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन शीतकालीन सत्र को लेकर विधानसभा परिसर में बैठक करने के बाद वापस कांके रोड स्थित अपने आवास जा रहे थे। इस दौरान सीएम का काफिला डीपीएस स्कूल रोड से आगे बढ़ ही रहा था कि तभी सेटेलाइट चौक पर अचानक एक बाइक सवार युवक सीएम के काफिले से टकरा गया, जिसमें युवक सड़क पर गिर गया और जख्मी हो गया। इसके बाद युवक उठा और बाइक लेकर निकल गया।
“जब तक हम युवक के पास पहुंचते तब तक वह मौके से निकल गया”
घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक की तलाश की, लेकिन युवक का कुछ पता नहीं चला। वहीं, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में सेटेलाइट चौक पर तैनात जवानों का कहना है कि जब तक हम युवक के पास पहुंचते तब तक वह मौके से निकल गया।