व्यापार

लगातार 41वें दिन भी दाम स्थिर रहने पर राहत मिली, नहीं बड़े दाम

नई दिल्ली: हर दिन की तरह आज भी पेट्रोल और डीजल के नए रेट सुबह 6 बजे जारी कर दिए गए। लगातार 41वें दिन भी दाम स्थिर रहने पर राहत मिली हैं। वह भी अंतराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल के दाम बढ़ रहे हैं। बुधवार को दिल्ली में पेट्रोल 95.41 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं, एक लीटर डीजल के लिए 86.67 रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं। देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है।

टैक्स से मोदी सरकार ने भरा खजाना

मोदी सरकार ने सरकारी खजाने में पिछले तीन वित्त वर्षों के दौरान पेट्रोल और डीजल पर टैक्स से लगभग 8.02 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि की है। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अकेले वित्त वर्ष 2020-21 में सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर टैक्स से 3.71 लाख करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं। वित्त मंत्री पिछले तीन वर्षों के दौरान पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में वृद्धि और इन ईंधनों पर विभिन्न करों के माध्यम से अर्जित राजस्व के विवरण के बारे में पूछे गए सवालों का जवाब दे रही थीं।

कब-कब बढ़ी एक्साइज ड्यूटी

पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क पांच अक्टूबर, 2018 के 19.48 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर चार नवंबर, 2021 को 27.90 रुपये प्रति लीटर हो गया। इसी अवधि के दौरान डीजल पर शुल्क 15.33 रुपये प्रति लीटर से बढ़कर 21.80 रुपये हो गया। इस अवधि के भीतर, पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क पांच अक्टूबर, 2018 के 19.48 रुपये प्रति लीटर से गिरकर छह जुलाई, 2019 तक 17.98 रुपये रह गया। वहीं इस दौरान डीजल पर उत्पाद शुल्क 15.33 रुपये से घटकर 13.83 रुपये रह गया।

पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क दो फरवरी, 2021 तक बढ़ते हुए क्रमशः 32.98 रुपये और 31.83 रुपये हो गया था और फिर चार नवंबर, 2021 को 27.90 रुपये प्रति लीटर (पेट्रोल) और 21.80 रुपये (डीजल) तक आ गया।

Related Articles

Back to top button