केरल में ऐसी सरकार आएगी जो जनता की समस्याओं का हल करेगी: राहुल गांधी

कोच्चि। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सोमवार को कोच्चि में कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) की महापंचायत में हिस्सा लिया और अपने संबोधन में केरल (Kerala) की जनता को भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी राज्य में ऐसी सरकार देगी जो लोगों की आवाज सुनेगी, उनकी समस्याओं का समाधान करेगी और बेरोजगारी (unemployment) जैसी चुनौतियों से निपटेगी।
लोकसभा चुनाव से पहले केरल में ‘जनता की सरकार’ का वादा
राहुल गांधी ने दिसंबर 2025 के स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस प्रतिनिधियों की जीत पर बधाई दी और इसे शानदार जनादेश बताया। उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा और लोकतंत्र को मजबूत करना एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। राहुल ने स्पष्ट कहा कि केरल की आवाज को कोई दबा नहीं सकता और आने वाला चुनाव यह दिखाएगा कि केरल जोर से बोलेगा।
मनरेगा को राष्ट्रीय मुद्दा बताया, केंद्र पर साधा निशाना
राहुल गांधी ने मनरेगा (MNREGA) का उल्लेख करते हुए कहा कि यह अब एक राष्ट्रीय मुद्दा बन गया है। उन्होंने केंद्र सरकार द्वारा इस योजना में किए गए बदलावों को गरीबों के अधिकारों पर हमला बताया। राहुल ने कहा कि यूपीए सरकार ने मनरेगा को देश के सबसे गरीब लोगों को न्यूनतम वेतन (minimum wage) देने के उद्देश्य से शुरू किया था और इसने लाखों लोगों की जिंदगी बदल दी। लेकिन अब इसे खत्म करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार मजदूरों को न्यूनतम वेतन नहीं देना चाहती, इसलिए मनरेगा पर हमला किया जा रहा है। राहुल ने कहा कि प्रधानमंत्री ने लोकसभा में मनरेगा का मजाक उड़ाया था, लेकिन कोविड के दौरान मनरेगा ने लोगों को बचाया।
केरल से सांसद बनने का अनुभव, युवाओं की विदेश पलायन पर चिंता
राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें केरल से सांसद बनने का सम्मान मिला और उन्होंने इस राज्य से बहुत कुछ सीखा है। उन्होंने कहा कि केरल के लोगों के साथ उनका रिश्ता गहरा हुआ है। राहुल ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हजारों युवा केरलवासी रोजगार की कमी के कारण विदेश जा रहे हैं, जो चिंता का विषय है।



