उत्तराखंडटॉप न्यूज़राज्य

चार धाम यात्रा से पर्यटन की संख्या में होगी भारी वृद्धि : सीएम धामी

देहरादून: पिछले दो साल में कोरोना के चलते चार धाम यात्रा अपने पूरे स्वरूप में नहीं चल पाई, लेकिन इस बार रिकॉर्ड तोड़ तीर्थयात्रियों के चार धाम यात्रा में आने की उम्मीद है. इससे राज्य में पर्यटन की संख्या में भारी वृद्धि होगी। यह बातें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद (यूटीडीबी) द्वारा राज्य में पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए आयोजित पर्यटन एवं आतिथ्य सम्मेलन-2022 में कही।

मुख्यमंत्री धामी ने एडवेंचर स्पोर्ट्स, होमस्टे और वेलनेस टूरिज्म के विषयों पर आधारित एक टेलीविजन विज्ञापन फिल्म ‘अपनाते हैं दिल खोल के’ को भी लॉन्च की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि के रूप में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज सम्मेलन में उपस्थित थे। उपरोक्त कार्यक्रम का आयोजन होटल वाइसराय ग्रांड, सेवलाकला, जीएमएस रोड पर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड को अपार प्राकृतिक संपदा और पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि कोविड-19 के कारण राज्य में पर्यटन गतिविधियां निश्चित रूप से प्रभावित हुई हैं। लेकिन कोरोना से स्थिति सामान्य होने के साथ ही राज्य सरकार ने पर्यटन गतिविधियों को फिर से शुरू करने के लिए सभी उपाय किए हैं.

पर्यटन विभाग द्वारा तैयार की गई फिल्मों के बारे में मुख्यमंत्री ने कहा कि इन फिल्मों का उद्देश्य राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देना है. उत्तराखंड में पर्यटन क्षेत्र में उपलब्ध अपार संभावनाओं का विस्तार करने के लिए समय-समय पर इस तरह के आयोजन होते रहेंगे। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ने पिछले एक दशक में विश्व पर्यटन मानचित्र पर अपनी जगह बनाई है। इसी को ध्यान में रखते हुए केदारनाथ धाम की तर्ज पर बद्रीनाथ धाम के विकास के लिए कार्ययोजना तैयार की गई है।

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि राज्य में कोरोना महामारी की चुनौतियों से पार पाकर पर्यटन तेजी से पटरी पर आ रहा है. राज्य के पर्यटन स्थल एक बार फिर बड़ी संख्या में पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं, जो राज्य में कोविड के बाद के परिदृश्य में पर्यटन के पुनरुद्धार को दर्शाता है। धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा विष्णु सर्किट, शैव सर्किट, विवेकानंद सर्किट, नरसिंह सर्किट, नवग्रह सर्किट, गोलजू सर्किट, गुरुद्वारा सर्किट, हनुमान सर्किट को तेजी से बढ़ावा देने के साथ अन्य सर्किट विकसित करने का प्रस्ताव है।

Related Articles

Back to top button