अद्धयात्मजीवनशैली

नवम्बर माह में होगा गुरु का राशि परिवर्तन, लाभान्वित होंगे 6 राशियों के लोग

ज्योतिष : नवंबर माह में गुरु बृहस्पति देव शनि की राशि मकर में प्रवेश करेंगे। बृहस्पति देव को देवताओं का गुरु माना जाता है। गुरु मकर राशि में 20 नवम्बर दिन शुक्रवार को गोचर करने वाले हैं। वह इस राशि में साल के अंत तक रहेंगे।

पुलिसकर्मियों का बलिदान और सेवा सदैव स्मरणीय रहेगी: मोदी

बृहस्पति देव को सुख-सुविधाओं, सम्पत्ति और धन का कारक ग्रह माना जाता है। गुरु के गोचर करने पर सभी राशियों पर इनका प्रभाव पड़ेगा। ऐसे में गुरु का गोचर होना कुछ राशियों के सुख-संपत्ति में बढ़ोतरी होगी और धन की वृद्धि के योग बनेंगे तो कुछ राशियों के जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा। हम आपको उन राशियों के बारे में बता रहे हैं, जिन पर गुरु के राशि परिवर्तन लाभदायक रहेगा।

मेष : इस राशि वालों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा और आप मानसिक सुकून भी प्राप्त करेंगे। व्यवसाय में तरक्की के योग बनेंगे और विस्तार की योजना भी सफल होगी। वैवाहिक सुख में बढ़ोतरी होगी और खुशखबरी भी मिल सकती है। जमीन से जुड़े कार्यों में आपको फायदा होगा और निवेश से आपको लाभ भी होगा। छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में उत्तम परिणाम मिलेंगे।
मिथुन : जातक को अटके हुए कार्यों में तेजी आएगी और व्यापार में भी शुभ परिणाम प्राप्त होंगे। नौकरी में आमदनी बढ़ेगी और नया पद भी मिल सकता है। मित्रों के सहयोग से आपके प्रोजेक्ट पूरे होंगे और बेरोजगार युवाओं को नए अवसर भी प्राप्त होंगे। महिला मित्र की सहायता से धन लाभ होगा और बिजनस के नए अवसर प्राप्त होंगे। माता-पिता के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे और उनके मार्गदर्शन से सम्मान भी प्राप्त करेंगे।
कन्या : इस राशि वालों को व्यापार में नए अवसर प्राप्त होंगे और निवेश से भी लाभ होगा। व्यापार में साझेदारों से तालमेल बनेगा और मनचाही नौकरी भी प्राप्त करेंगे। घर और वाहन का सपना पूरा होगा और कोर्ट-कचहरी के मामले भी निपटते हुए नजर आएंगे। पुराना रुठा हुआ मित्र वापस जिंदगी में आएगी। लव लाइफ के लिए यह उत्तम समय है और मनचाहे साथी से विवाह की बात भी पूरी होगी।

तुला : जातक के साथी को बड़ी उपलब्धि मिलने से मन प्रसन्न होगा और पारिवारिक सुख में बढ़ोतरी होगी। संतान के विवाह की समस्या खत्म होगी और घर में नया मेहमान आने की जानकारी प्राप्त होगी। संतान की तरक्की देखने को मिलेगी और भौतिक सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी। व्यवसाय में कुछ चुनौतियां आएंगी लेकिन धीरे-धीरे सभी खत्म हो जाएंगी।
मकर : विदेश जाने की इच्छा पूरी होगी और वहां पर रखने की योजना भी करेंगे। धार्मिक यात्रा पर जाने के योग बनेंगे और जीवनसाथी के साथ भावनात्मक रूप से भी जुड़ेंगे। अटका हुआ धन प्राप्त होगा और वैवाहिक जीवन में मतभेद खत्म हो सकते हैं। शिक्षा से जुड़े क्षेत्र में आपकी नई पहचान बनेगी और कार्यों में आ रही रुकावट भी खत्म होंगी।
कुम्भ : कुम्भ राशि के लिए धन लाभ के लिए उत्तम संयोग बन रहा है। नए मित्र बनेंगे, जिससे आपको लाभ होगा। आर्थिक समस्याओं का अंत होगा और व्यापार में धन लाभ होगा। आमदनी के नए स्त्रोत के बारे में पता चलेगा। किसी पुराने निवेश से लाभ हो सकता है। धन से जुड़ा विवाद खत्म हो जाएगा और विदेश यात्रा पर जाने के योग बनेंगे। जमीन में निवेश करने के लिए उत्तम समय है। पारिवारिक संपत्ति में भी इजाफा होगा।

कौन हैं स्कंदमाता? जानें इनकी महिमा और पूजा का महत्व

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button