राज्य
मौसम विभाग का अलर्ट, 13 अगस्त तक होगी भारी बारिश


पटना (एजेंसी): उत्तर बिहार में बाढ़ से हाहाकर मचा है । इस बीच मौसम विभाग ने फिर से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार अगस्त के पहले सप्ताह में सूबे में मानसून परवान पर रहेगा। 13 अगस्त तक पटना समेत पूरे बिहार में अच्छी बारिश होने की संभावना है। दरअसल मॉनसून की रेखा पटना से होकर गुजर रही है इसलिए पटना में समेत राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश होगी। उसके बाद ही मानसून में रुकावट आएगी। मौसम विभाग ने बताया है कि मानसून का ट्रफ हिमालय की तरफ खिसक रहा है इसलिए उत्तर बिहार में भारी बारिश के आसार हैं। गंगा के मैदानी भाग में भारी बारिश की आशंका के साथ ही वज्रपात के लिए भी चेतावनी जारी की गई है।