आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में नहीं होगा बदलाव
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/10/icc-test-championship-dastak-times.jpg)
कोरोना काल में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के आयोजन पर संशय बना था. हालांकि, आईसीसी का मानना है कि आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल तय तारीख पर हो सकता है. इस बारे में आईसीसी प्रवक्ता के अनुसार अभी योजना चल रही है कि प्वाइंट्स सिस्टम को फिर से कैसे बनाये.
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2020/10/icc-test-championship-dastak-times.jpg)
सभी हितधारकों के गठबंधन के बाद आने वाले दिनों में और ज्यादा स्पष्टता हो सकती है. जल्द ही इस बारे में आईसीसी की ओर से ऐलान होगा. दूसरी ओर पिछले हफ्ते ईसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी टॉम हैरिसन ने आयोजन की चुनौतियों के बारे में चर्चा की थी.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार आईसीसी ने कोरोना महामारी के बावजूद अपनी योजना नहीं रोकी है. हालांकि कोरोना महामारी के चलते कई सीरीज कैंसिल हो चुकी हैं, जबकि कुछ सीरीजों को पोस्टपोन करना पड़ा है. ऐसे में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के लिए योग्यता प्रक्रिया भी पेचीदा हो गयी है.
वैसे योजना के अनुसार जून 2021 में ICC टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना था, आईसीसी के एक प्रवक्ता ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के बारे में बोला कि इसका आयोजन तय समय पर हो सकता है लेकिन आप कोरोना महामारी से बचने के लिए बायो-बबल में हैं और आपके पास संभावित रूप से दो टीमें हैं, जो यूके में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रही हैं,
तो मुझे पूरा भरोसा है कि आप जानना चाहते हैं कि जब आप हेल्थ के माहौल में आते हैं तो आप सुरक्षित और संरक्षित होते हैं. वैसे आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अभी विराट कोहली की कप्तानी वाली टीम इंडिया टॉप पर है.