नहीं मिलेगी भीषण गर्मी-लू के प्रकोप से राहत, यहां हो सकती है बारिश
नई दिल्ली: गर्मी का सितम तेजी से बढ़ रहा है और दिन पर दिन बढ़ती गर्मी अब झुलसाने लगी है। आप देख रहे होंगे अप्रैल में ही मई-जून जैसी आग सूरज बरसा रहा है और अभी कुछ दिन राहत के आसार नहीं हैं। जी दरअसल भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली, हरियाणा, वेस्ट यूपी, पंजाब, पूर्वी राजस्थान और तेलंगाना को कम से कम अगले 3 दिनों तक लू का कहर झेलना होगा। आने वाले 2 और 3 मई को इनमें से कई जगहों पर धूल भरी आंधी चलने के आसार हैं। इसी के साथ पूर्वोत्तर के इलाकों को छोड़कर बाकी जगहों पर प्रचंड गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ेगा। वहीं राजधानी दिल्ली की बात करें तो पिछले 72 साल में ये दूसरी बार है, जब अप्रैल के महीने में इतनी गर्मी पड़ी है। बीते शुक्रवार को राजधानी के कई हिस्सों में पारा 46 डिग्री को छू गया। दिल्ली का औसत तापमान बताने वाले सफदरजंग स्टेशन पर लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो पिछले 12 साल में अप्रैल में एक दिन का सर्वाधिक तापमान है।
इसी के साथ दिल्ली में अब तक का सर्वकालिक उच्च तापमान 45.6 डिग्री है जो 29 अप्रैल 1941 को दर्ज किया गया था। इन सभी के बीच भारतीय मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, पश्चिमी यूपी, राजस्थान में अगले 3 दिनों तक भीषण गर्मी पड़ने की आशंका जताई है। इसके अलावा पश्चिमी राजस्थान में 1 मई के लिए सिल्वर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं विदर्भ, मध्य प्रदेश में अगले 4 दिनों तक लू चलने के आसार हैं। इसके अलावा पूर्वी उत्तर प्रदेश, झारखंड में भी 1 मई तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी। बिहार, ओडिशा, उप हिमालयी बंगाल, छत्तीसगढ़, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र में भी सूरज की तपिश लोगों को पसीने-पसीने करेगी।
जी दरअसल आईएमडी ने बताया कि 30 अप्रैल को उत्तराखंड, बिहार, तेलंगाना, केरल आदि में 40 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चल सकती हैं। इसी के साथ बंगाल की खाड़ी से आ रही तेज दक्षिण पश्चिमी हवाओं की वजह से पूर्वोत्तर के इलाकों, उप हिमालयी बंगाल में अगले 4 दिनों तक आंधी-बारिश के पूरे आसार हैं। 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। इसके अलावा अरुणचल में बीते शनिवार को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है और इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ की वजह से पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र और उत्तराखंड में 1 मई तक बारिश और ओले पड़ने की संभावना है।
जी दरअसल मौसम विभाग का अनुमान है कि देश के उत्तर-पश्चिमी इलाकों में एक और वेस्टर्न डिस्टरबेंस सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण 1 मई से मौसम बदलेगा। इसके अलावा पश्चिमी हिमालयी इलाकों में 2 से 4 मई तक बारिश हो सकती है और उत्तर-पश्चिम इलाकों के मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं बारिश की संभावना है। इसी के साथ दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी और राजस्थान में 2 और 3 मई को धूल भरी आंधी चल सकती है। जी दरअसल IMD ने बताया कि साउथ अंडमान में चक्रवाती हवाओं की वजह से 4 मई को कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है। इसकी वजह से 50 किमी प्रति घंटे तक की तेज हवाएं चलेंगी, बारिश होगी।
ऐसे में मछुआरों को सलाह दी गई है कि वे समुद्र में न जाएं। पंजाब, हिमाचल, पूर्वी उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को पारा सामान्य से 5.1 डिग्री तक ऊपर चढ़ गया और सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान देश में पूर्वी यूपी के बांदा में 47.4 डिग्री दर्ज किया गया। अब रात भी काफी गरम हो गई हैं और ऐसे में काफी जगहों पर न्यूनतम तापमान में भी सामान्य से 5 डिग्री तक की बढ़ोतरी देखी गई है। जी दरअसल देश के मैदानी इलाकों मे सबसे कम 21 डिग्री तापमान राजस्थान के भीलवाड़ा में मापा गया।