यूपी में गलन भरी ठंड का कहर, अभी नहीं मिलेगी राहत; रिकॉर्ड तोड़ सर्दी पड़ने की चेतावनी जारी
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की ठंड का कहर जारी है। दिन-ब-दिन ठंड बढ़ रही है और शीतलहर लोगों को कंपा रही है। सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहता है। दिन में भी सूरज दिखाई नहीं देता। इसी बीच मौसम विभाग ने और भी ठंड बढ़ने की चेतावनी जारी की है। आज का दिन ज्यादा ठंडा रहने की संभावना है। वहीं, कल यानी बुधवार को कई इलाकों में बारिश होने की भी संभावना जताई गई है।
बता कि प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जिससे ठंड का सिलसिला अभी जारी रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी मंगलवार को मौसम शुष्क ही रहेगा, लेकिन इस दौरान कई जगहों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया गया है। इसके साथ ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई स्थानों पर ठंडे से भी बहुत ठंडा दिन रहने की चेतावनी जारी की गई है। अगले दो दिनों तक मौसम में कोई ज्यादा बदलाव नहीं आएंगा। बुधवार को कई जिलों में बारिश हो सकती है। वहीं, आज विभाग ने कई जिलों के ज्यादा ठंडा रहने का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
विभाग ने राजधानी लखनऊ, गोंडा, फ़ैज़ाबाद, अमेठी, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, आजमगढ़, महाराजगंज, बलिया, नोएडा, गाजियाबाद, बुलंदशहर, अलीगढ़, हाथरस, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, एटा, हरदोई, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, बाराबंकी, वाराणसी, ग़ाज़ीपुर, मऊ, देवरिया, कुशीनगर में घना कोहरा छाया रहने और मेरठ, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली और पीलीभीत, सहारनपुर, मुज़फ़्फ़रनगर, बागपत और शाहजहांपुर ज्यादा ठंडा रहने का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़ेंः नए साल के पहले दिन मर्डर से दहला यूपी का यह इलाका, दुकान के बाहर बैठे स्पोर्ट्स व्यापारी की गोली मारकर हत्याउत्तर प्रदेश में मेरठ जिले के थाना जानी क्षेत्र में एक दुकानदार की अज्ञात लोगों ने कथित रूप से गोली मारकर हत्या कर दी और फिर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कमलेश बहादुर ने बताया कि घटना थाना जानी क्षेत्र के एमआईईटी कॉलेज के पास की है। उन्होंने बताया कि अभी तक की जांच में यह सामने आया है कि घटना के समय दुकानदार सुधीर कुमार शर्मा (38) अपनी दुकान के बाहर मार्किट के दूसरे दुकानदारों के साथ धूप में खड़े थे, तभी अचानक एक गोली आकर उन्हें लगी।