राज्यहरियाणा

गर्मियों के दौरान गांवों में भी बिजली की कोई कमी नहीं रहेगीः रणजीत सिंह चौटाला

सिरसा : हरियाणा के बिजली मंत्री रणजीत सिंह ने कहाकि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा हर वर्ग के हित के लिए कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की गई हैं। योजनाओं का लाभ आमजन को सरलता से मिले, इसके लिए समय-सीमा तय करते हुए अधिकारियों की जिम्मेदारी भी सुनिश्चित की गई है।

रणजीत सिंह ने गांव पीपली की पंचायती भूमि में 21 लाख रुपए से बनने वाले शेड निर्माण कार्य का उद्घाटन और गांव देसूजोधा में 34 लाख रुपए से बनने वाली गली के निर्माण कार्य का उद्घाटन किया। इस दौरान बिजली मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याएं भी सुनी और मौके पर अधिकारियों को समाधान के दिशा निर्देश दिए।

उन्होंने गांव देसूजोधा की गौशाला को 5 लाख रुपए देने की घोषणा भी की। बिजली मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा सभी जिलों में बिना भेदभाव के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। ग्रामीण आपसी भाईचारा व सहमति से विकास कार्यों को लेकर आगे आएं ताकि विकास कार्य व सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं का आसानी से लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि गर्मियों में शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ गांवों में भी बिजली की कोई कमी नहीं रहेगी, किसानों को बिजाई के समय समुचित मात्रा में बिजली उपलब्ध की जाएगी।

Related Articles

Back to top button