State News- राज्यTOP NEWSउत्तर प्रदेशफीचर्ड

खुशखबरी : रायबरेली में अब मस्जिदों से होगी अजान


रायबरेली: कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए उत्तर प्रदेश ने कई प्रकार की रोके लगाई थी लेकिन अब सरकार ने कुछ चीजों पर छूट दे दी है। सबसे बडा फैसला तो रमजान को देखते हुए लिया गया है जो कि मुस्लिम समुदाय के लिए खुशखबरी है अब फिर से मस्जिदों से होगी अजान हुआ करेगी।
मस्जिदों से अजान को लेकर चल रहा सस्पेंस शनिवार को खत्म हो गया। अब मस्जिदों में पहले की तरह ही अजान होगी जबकि नमाज़ के लिए पहले की तरह प्रतिबंध जारी रहेंगे।

दरअसल शुक्रवार को जिले में पुलिस ने मस्जिद के मौलानाओं से सम्पर्क कर अजान के लिए निर्देश देते हुए कहा था कि अब लाउडस्पीकर से मस्जिदों में अजान नहीं की जाएगी। इसके लिए वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश का हवाला दिया गया। बाद में जब इसकी जानकारी मुस्लिम नेताओं को लगा तो तुरंत इसके किये शासन स्तर से सम्पर्क किया गया,जहां किसी तरह से अजान पर प्रतिबंध न होने की जानकारी मिली।

इस संबंधित में जब मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रान्त सह संयोजक मो0 अबरार ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन गैरुल हसन रिज़वी से बात की और असमंजस की स्तिथी बताई। जिसके बाद चेयरमैन द्वारा जिले के पुलिस अधीक्षक से इस सम्बंध में बात की गई जिसमें स्पष्ट हुआ कि इस तरह का कोई निर्देश नहीं है और अजान को लेकर किसी तरह की कोई रोक नहीं है। इसको लेकर सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश भी दिया गया है। मो अबरार ने बताया कि स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट है कि अजान पर कोई रोक नहीं है लोग अपने घरों में रहकर नमाज़ पढ़े।

Related Articles

Back to top button