राज्य

पंजाब, हरियाणा सहित कई राज्यों में होगी बारिश, जम्मू कश्मीर-हिमाचल, उत्तराखंड में बर्फबारी के आसार

नई दिल्ली: नए साल में मौसम ने भी अपने रंग दिखाने शुरू कर दिए हैं। पहाड़ों में हुई बर्फबारी से मैदानी इलाकों में ठिठुरन बढ़ गई है। वहीं मौसम विभाग का कहना है कि दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव की वजह से इस हफ्ते उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के आसपास के इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। विभाग ने कहा कि पहला विक्षोभ 3-6 जनवरी तक और दूसरा 7 जनवरी से 9 जनवरी के बीच आने की संभावना है। पहला विक्षोभ और उससे जुड़ा चक्रवाती परिसंचरण 3 जनवरी से उत्तर पश्चिम भारत को प्रभावित कर सकता है। इसके प्रभाव से 3 जनवरी से 7 जनवरी के बीच भारी बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है।

इतना ही नहीं, इसके साथ ही 4-5 जनवरी को जम्मू-कश्मीर और 5 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बर्फबारी या बारिश होने की संभावना है। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने बताया कि 4-5 जनवरी को जम्मू-कश्मीर में और 5 जनवरी को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में अलग-अलग जगहों पर ओला गिरने की भी संभावना है। वहीं, 5-7 जनवरी के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हल्की से मध्यम वर्षा हो सकती है।

IMD ने बताया कि 5 जनवरी को पश्चिम मध्य प्रदेश में भी हल्की बारिश की संभावना है। 5 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान में गरज के साथ बारिश हो सकती है। दूसरे विक्षोभ के प्रभाव से 8 जनवरी को भारी वर्षा के आसार होने के साथ पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की गतिविधि बढ़ने की संभावना है। जबकि जनवरी 7-9 के दौरान उत्तर-पश्चिम और आसपास के मध्य भारत के मैदानी इलाकों में बिजली कड़कने के साथ मध्यम वर्षा होगी। वहीं, 8 जनवरी को राजस्थान और पश्चिम मध्य प्रदेश के आसपास के इलाकों में और 9 जनवरी को पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भारी बारिश और ओला पड़ने की संभावना है।

आईएमडी में राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामणि ने कहा, ‘हम 9 जनवरी तक उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में व्यापक बारिश की उम्मीद कर रहे हैं। 5 और 6 जनवरी तथा 8 और 9 जनवरी को भारी बारिश की संभावना है। एक के बाद एक दो तेज पश्चिमी विक्षोभों की वजह से दिन का तापमान सामान्य से कम हो सकता है और आसमान में बादल छाए रह सकते हैं। वहीं, रात के तापमान की बात करें तो रात का तापमान सामान्य से ज्यादा रहने की संभावना है। दिल्ली में भी 5 और 7 जनवरी को भारी बारिश होने की उम्मीद है। दूसरे विक्षोभ के प्रभाव से तेलंगाना, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी बारिश और ओलावृष्टि होगी।’

Related Articles

Back to top button