स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ होंगे इतने टेनिस टूर्नामेंट

स्पोर्ट्स डेस्क : टेनिस ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को ऑस्ट्रेलियन ओपन 2021 के बाद मेलबर्न पार्क एटीपी कप, दो डब्ल्यूटीए 500 इवेंटस और दो एटीपी 250 टूर्नामेंटस के आयोजन की घोषणा कर दी.

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने ऑस्ट्रेलियन ओपन डायरेक्टर क्रैग टिले के हवाले से बोला कि ऑस्ट्रेलियन ओपन के लिये योजना के दौरान ज्यादा से ज्यादा टूर्नामेंट का आयोजन संभव है और ये सभी के लिये एक अविश्वसनीय रूप से मुश्किल साल रहा है.

उन्होंने बोला कि प्रतिस्पर्धा के सीमित मौके के बाद ये अतिरिक्त आयोजन ऑस्ट्रेलियाई ओपन की तैयारी के लिये महत्वपूर्ण होगा. इसके साथ विक्टोरिया में जारी कोरोना मामलों के बावजूद मेलबर्न पार्क में टेनिस के मुकाबलों की मेजबानी के लिये उन्होंने उम्मीद जताई.

बताते चले कि एक से पांच फरवरी के बीच होने वाले एटीपी कप में 12 देशों की टीमें खेलेगी. इसके बाद 31 जनवरी से छह फरवरी तक दो डब्ल्यूटीए टूनार्मेंटस और दो एटीपी 250 टूर्नामेंटस में 64 एकल प्लेयर और 32 युगल प्लेयर हिस्सा लेंगे. इसके बाद डब्ल्यूटीए 250 टूर्नामेंट 13 से 19 फरवरी तक होगा जबकि आस्ट्रेलियन ओपन के मैच आठ से 21 फरवरी तक मेलबर्न पार्क में होंगे.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button