स्पोर्ट्स

आईपीएल-2022 में होंगी दस टीम, आठ टीमों की ही होगी 2021 में लीग

स्पोर्ट्स डेस्क : हाल ही में यूएई में आईपीएल के सफल आयोजन के बाद अटकले लगने लगी थी कि अगले वर्ष यानी आईपीएल-2021 में दो नई फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में खेलती दिखेंगी. हालांकि अब ये कहा जा रहा है कि बीसीसीआई अब आईपीएल 2021 में नई टीमें जोड़ने को तैयार नहीं है और नई टीम आईपीएल-2022 में शामिल हो सकती है.

अगर दस टीमों का आईपीएल हुआ तो उसकी वैल्यू और अधिक बढ़ेगी और साथ में कुल 94 मुकाबलों की लीग हो जाएगी जो अभी संभव नहीं है. वैसे आईपीएल 2020 के बाद से ही ये चर्चा हो रही थी कि आईपीएल की 9वी टीम के रूप में अहमदाबाद फ्रेंचाइजी होगा जबकि दसवीं टीम के लिये कानपुर, लखनऊ और पुणे में होड़ थी.

इस बारे में एक अंग्रेज़ी अखबार की रिपोर्ट है कि बीसीसीआई के अनुसार आईपीएल 2021 में दो नई टीमों को जोड़ने के लिए समय कम है और इससे पहले ऑक्शन होना है. जानकारी के अनुसार बीसीसीआई आईपीएल 2021 से पहले फरवरी से अप्रैल के बीच ऑक्शन कर सकता है लेकिन दो नई टीमें न होने से बोर्ड और आठ फ्रेंचाइजियों को मेगा ऑक्शन से राहत मिलेगी.

इसको देखते हुए बीसीसीआई ने फैसला लिया कि आईपीएल 2021 में आठ टीम और 2022 सत्र में दस टीम होगी. इस फैसले से बोर्ड को ये आसानी होगी कि टाइटल स्पॉन्सरशिप अधिकार बेचने में दिक्कत नहीं होगी. इस बार लीग की टाइटल स्पॉन्सरशिप ड्रीम 11 के पास है. बोर्ड के अनुसार स्टार स्पोर्ट्स से कॉन्ट्रैक्ट 2021 में खत्म होने के बाद 2022 में नई टीमों के साथ आईपीएल हो सकता है.

बताते चले कि आईपीएल 2020 का फाइनल मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया था. जिसमें रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई ने दिल्ली को मात देकर पांचवीं बार आईपीएल खिताब जीता था. वही इस फाइनल से पहले ये भी चर्चा थी कि अगले वर्ष आईपीएल में बीसीसीआई दो नई फ्रेंचाइजी टूर्नामेंट में शामिल कर सकती है.

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button