मॉनसून में केरल की ये 4 जगहें होंगी मौज-मस्ती से भरपूर, जिंदगी भर रहेगी याद
मॉनसून में केरल में घूमने की जगहें: केरल में घूमने लायक कई जगहें हैं। इस कारण यहां साल भर पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। पहाड़ों, जंगलों, झरनों और वन्य जीवन से घिरे केरल में आज भी कई ऐसी जगहें हैं जो लोगों की नज़रों से छिपी हुई हैं। तो अगर आप अपनी छुट्टियों का आनंद लेने और आराम करने के साथ-साथ प्रकृति को करीब से देखने के लिए केरल जाना चाहते हैं तो आइए यहां के ऑफबीट डेस्टिनेशन पर एक नजर डालते हैं।
वायनाड
केरल मानसून में घूमने के लिए बेहद खूबसूरत जगह है। केरल आने वाले सभी पर्यटक वायनाड की खूबसूरती देखने जरूर जाते हैं। यह शहर अपने आकर्षक झरनों, मंदिरों, गुफाओं और बैकवाटर के लिए बहुत प्रसिद्ध है। मानसून में वायनाड में बाणासुर बांध, वायनाड वन्यजीव अभयारण्य, एडक्कल गुफाएं, चंबरा पीक, ट्री हाउस, सोचीपारा फॉल्स और कुरुवा द्वीप जैसे अद्भुत स्थानों की यात्रा का एक अलग ही आनंद है। वायनाड में आप बोटिंग के अलावा ट्रैकिंग और हाइकिंग का भी मजा ले सकते हैं।
मुन्नार
केरल का मुन्नार अपनी खूबसूरती और लोकप्रियता के कारण न सिर्फ दक्षिण भारत में, बल्कि पूरी दुनिया में मशहूर है। यह केरल के खूबसूरत हिल स्टेशनों में से एक है जहां किसी भी मौसम में घूमने का एक अलग ही मजा है। मुन्नार में आप जो सबसे अच्छी जगहें देख सकते हैं वे हैं नीलकुरिंजी, रोज़ गार्डन, इको पॉइंट, लक्कम झरना, पावर हाउस फॉल्स और एराविकुलम नेशनल पार्क। यहां कपल्स भी बड़ी संख्या में आते हैं।
अलेप्पी
इस खूबसूरत शहर को इसके खूबसूरत बैकवाटर, समुद्र तटों और लैगून के कारण पूर्व का वेनिस भी कहा जाता है। इसीलिए यह हनीमून डेस्टिनेशन के रूप में भी काफी मशहूर है। मानसून के दौरान अलेप्पी शहर की खूबसूरती और भी खूबसूरत हो जाती है, क्योंकि हर तरफ बादल ही बादल नजर आते हैं। रिमझिम बारिश में हाउसबोट से यात्रा करना सबसे अच्छा अनुभव है। यहां आप अलेप्पी बीच, अलेप्पी बैकवाटर्स, कुमारकोम पक्षी अभयारण्य, कुट्टनाड और वेम्बनाड झील जैसी बेहतरीन जगहों की सैर कर सकते हैं।
थेक्कडी
जब मानसून में केरल की किसी खूबसूरत जगह को देखने की बात आती है तो थेक्कडी का नाम जरूर लिया जाता है। थेक्कडी एक छोटा लेकिन बेहद खूबसूरत हिल स्टेशन है। थेक्कडी केरल की एक ऐसी जगह है जहां घूमने के लिए राज्य के कोने-कोने से पर्यटक आते हैं। छोटी-छोटी पहाड़ियों और खूबसूरत बैकवॉटर्स के कारण यहां मॉनसून ट्रैकिंग का अलग ही मजा है। आपको बता दें कि थेक्कडी अपने वन्यजीव अभयारण्य के लिए भी काफी मशहूर है।