स्पोर्ट्स

AFG के खिलाफ टी20 सीरीज से ये 5 खिलाड़ी हुए बाहर, दो ने तो SA में जिताया मैच

नई दिल्ली : भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है. इसके लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान भी कर दिया. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को कप्तानी मिली है. सेलेक्टर्स ने इस स्क्वॉड से कई बड़े खिलाड़ियों की छुट्टी कर दी है. दो खिलाड़ी तो ऐसे हैं जिनके दम पर भारत ने केपटाउन टेस्ट में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी।

अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज की 16 सदस्यीय भारतीय टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हुई है. बता दें कि ये दोनों दिग्गज बल्लेबाज 14 महीनों के बाद इस फॉर्मेट में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलते नजर आएंगे. दोनों बल्लेबाज आखिरी बार नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल का हिस्सा थे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ हाल ही में भारतीय टीम ने केपटाउन टेस्ट मैच में 7 विकेट से जीत दर्ज की. इस मैच में पेसर जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने गजब की गेंदबाजी दिखाई थी. सिराज ने मैच की पहली पारी में 6 विकेट हॉल लिया, जबकि बुमराह ने दूसरी पारी में यही कमाल दिखाया. इन दोनों की बदौलत ही टीम यह मैच जीत सकी. इन दोनों गेंदबाजों को अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज से आराम दिया गया है।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में शतक ठोकने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल को भी इस सीरीज से बहार रखा गया है. उनकी जगह जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) और संजू सैमसन को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया है।

इस टी20 सीरीज में मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर भी खेलते नजर नहीं आएंगे. वह साउथ अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे. हालांकि, बल्ले से वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके।

घातक भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को भी अफगानिस्तान के खिलाफ स्क्वॉड में जगह नहीं मिली है। जडेजा साउथ अफ्रीका दौरे की टेस्ट टीम में शामिल थे, जहां पहला मैच पीठ में परेशानी के चलते नहीं खेल पाए. वहीं, दूसरे मैच में प्लेइंग-11 का हिस्सा रहे।

Related Articles

Back to top button