जीवनशैली

ये 7 उपाय बढ़ा सकते हैं आपकी संपन्नता, आर्थिक मजबूती के लिए जानना जरूरी

घर में पैसों की तंगी आपका साथ नहीं छोड़ रही और मेहनत के बावजूद भी सफलता नहीं मिल पा रही है तो कहीं न कहीं आपके घर का वास्‍तु भी इसके लिए जिम्‍मेदार हो सकता है। घर के वास्‍तु में बदलाव करने के लिए आपको कोई विशेष तोड़फोड़ करवाने की आवश्‍यकता नहीं है। आप बस मामूली बदलाव करके घर का वास्‍तुदोष खत्‍म कर सकते हैं और सौभाग्‍य को प्राप्‍त कर सकते हैं…

घर में मंत्रोच्‍चारण से पॉजिटिव एनर्जी का आगमन होता है। घर में हल्‍की आवाज और मुधर ध्‍वनि के साथ आप ओम नमो भगवते वासुदेवाय के मंत्र का ऑडियो रोजाना सुबह लगाएं। निश्चित ही आपको चमत्‍कारिक लाभ देखने को मिलेगा।
अगर आपके घर में कोई रोती हुई स्‍त्री या फिर उल्‍लू और चील की कोई पेंटिंग हो तो उसे तुरंत हटा दें। इस प्रकार की पेंटिंग घर में नकारात्‍मक ऊर्जा पैदा करती हैं।
घर में सभी प्रकार के वास्‍तु दोष दूर करने के लिए आप प्रत्‍येक 3 वर्ष में कम से कम एक बार गणेश पूजा, नवग्रह शांति पूजा करा सकते हैं। इससे आपको अवश्‍य ही लाभ होगा।
घर से सभी प्रकार की नेगेटिव ऊर्जा दूर करने के लिए अलग-अलग कोने में एक कटोरे में भरकर नमक रख सकते हैं।
अगर आप चाहते हैं कि नए साल में आपका स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा रहे तो अभी से योगा करना शुरू कर दें।
रसोईघर में भूलकर भी दवाइयां या फिर मरीज से जुड़ा कोई भी सामान न रखें। ऐसा करने से बैड लक और नेग‍ेटिव एनर्जी दोनों आ सकते हैं।
घर में पॉजिटिव एनर्जी का संचार करने के लिए शीशे के गिलास में पानी भरकर और उसमें एक नींबू डालकर रखें। इससे घर में चारों ओर पॉजिटिव एनर्जी का संचार होगा।

Related Articles

Back to top button