अन्तर्राष्ट्रीय

खूबसूरत, मगर हद से ज्यादा महंगे दुनिया के ये देश, 1 आदमी का खर्च इतना ज्यादा कि यहां पल जाएं 10 परिवार

फाइनेंशियल इंडेक्स ने कॉस्ट ऑफ लिविंग इंडेक्स के आधार पर दुनिया के 10 सबसे महंगे देशों की लिस्ट जारी की है, जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, जर्मनी और फ्रांस जैसे देशों के शहर शामिल नहीं है.

महंगे देशों की इस लिस्ट में सबसे पहला नाम बरमूडा का आता है. यहां समुद्री बीच की खूबसूरती लोगों को अपनी ओर खींचती है. इसलिए कई लोग इस आइलैंड पर रहने की इच्छा रखते हैं. अमेरिका की तुलना में बरमूडा की कॉस्ट ऑफ लिविंग काफी ज्यादा है. धरती का स्वर्ग कहा जाने वाला स्विट्जरलैंड इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है.

रहने के लिहाज से सबसे महंगे देशों की इस सूची में केयमन आइसलैंड (Cayman Islands) और इजराइल दूसरे व चौथे नंबर पर स्थित है.

आइसलैंड में एक व्यक्ति को हर महीने खाने, कपड़े, चिकित्सा सेवाओं, मनोरंजन, परिवहन, संचार और अन्य सेवाओं पर USD 1340 यानी 1 लाख से ज्यादा खर्च आता है. नॉर्वे (Norway) भी दुनिया के सबसे महंगे देशों की लिस्ट में छठे पायदान पर है. यहां खाना और ट्रांसपोर्ट यूरोप के बाकी देशों की तुलना में काफी ज्यादा है क्योंकि वैट की दर 25 फीसदी है.

दुनिया रहने के लिए सबसे महंगे देशों की इस सूची में टर्कस और कैकॉस आइसलैंड 7वें नंबर पर है. वहीं आठवें नंबर पर ब्रिटेन का खूबसूरत आयरलैंड है जहां पर रहना काफी महंगा होता है.

डेनमार्क में एक छोटे-से रेस्तरां में खाना खाने के लिए लगभग 600 डेनिश क्रोन यानी 6800 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. इस देश में आप क्वालिटी ऑफ लाइफ का मजा ले सकते हैं.

इस लिस्ट में 9वें और 10वें नंबर पर आने वाले डेनमार्क और बारबाडोस में रहना और खाना-पीना और ट्रांसपोर्टेशन कई देशों के लोगों की पहुंच से बाहर है.

दुनिया के महंगे देशों की लिस्ट में हर साल परिवर्तन होता रहता है लेकिन बरमूडा, स्विट्जरलैंड, डेनमार्क समेत कुछ देश ऐसे हैं जो इस सूची में हमेशा शामिल रहते हैं.

Related Articles

Back to top button