पाक के बाबर आजम समेत ये क्रिकेटर्स आईसीसी के इस अवार्ड के लिए नॉमिनेट
स्पोर्ट्स डेस्क : आईसीसी ने अप्रैल महीने के लिए पाक बल्लेबाज बाबर आजम का बेस्ट प्लेयर अवॉर्ड्स के लिए नॉमिनेट किया है. पाक से फखर जमां व नेपाल से बल्लेबाज कुशल भुरतेल भी इस पुरस्कार के लिए नॉमिनेट हुए है. आईसीसी ने बुधवार को क्रिकेट के सभी प्रारूपों में पुरुष व महिला क्रिकेटरों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए नॉमिनेट किया.
महिला क्रिकेटरों में ऑस्ट्रेलिया से एलिसा हीली, मेगन स्कट और न्यूजीलैंड से लेह कास्पेरेक को अप्रैल महीने के बेस्ट खिलाडी पुरस्कार के लिए नॉमिनेट की गयी है.
बाबर आजम की बात की जाये तो अप्रैल में वो आईसीसी पुरुष रैकिंग में नंबर वन वनडे बल्लेबाज हुए थे. बाबर ने इस रिकॉर्ड में टीम इंडिया के कप्तान विराट को पीछे छोड़ते हुए ये रिकॉर्ड बनाया.
ये भी पढ़े : विराट को पीछे छोड़कर पाक कप्तान बाबर आजम नंबर वन वनडे बल्लेबाज
कोहली लंबे टाइम तक नंबर वन वनडे बल्लेबाज रहे. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे के दौरान बाबर आजम ने 82 गेंद में 94 रन की पारी खेली. इस पारी से उन्होंने आईसीसी वनडे रैकिंग (6566 पॉइंट्स) बनाए.
उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टी20 में टारगेट को हासिल करने के लिए आये और 59 गेंदों में 122 रनों की पारी खेली. पाक से फखर जमां की बात करें तो उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दो शतक जड़े.
पाकिस्तान को इस सीरीज में जीत मिली. फखर जमां ने दूसरे मैच में टारगेट को हासिल करते हुए 193 रन बनाये. नेपाल से कुशल भुरतेल ने नीदरलैंड्स व मलेशिया के खिलाफ ट्राई सीरीज के दौरान 278 रन बनाए. उन्होंने पञ्च मुकाबलों में चार अर्धशतक मारे.
नेपाल ने ट्राई सीरीज भी अपने नाम की थी. महिला क्रिकेटरों में ऑस्ट्रेलिया से एलिसा हीली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे में 155 रन बनाए.
उनकी इस पारी से ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में जीत दर्ज करते हुए वो इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाली प्लेयर हुई. ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 24 वनडे जीतने का रिकॉर्ड हासिल किया है.
उनकी साथी मेगन स्कट ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में सर्वाधिक सात विकेट अपने नाम किए है. न्यूजीलैंड से लेह कास्पेरेक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो वनडे खेले.
उन्होंने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 46 रन देते हुए 6 विकेट इस सीरीज में लिए. उन्होंने फाइनल मैच में तीन विकेट की सफलता लेते हुए सीरीज में कुल 9 विकेट की सफलता मिली.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos