इन कर्मचारियों को मिला दिवाली पर तोहफा, सरकार देगी 30 दिन का बोनस, आदेश जारी
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश सरकार ने अराजपत्रित कर्मचारियों को दिवाली का बड़ा तोहफा दिया है। अराजपत्रित कर्मचारी को 30 दिनों का बोनस मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर आज (गुरुवार) आदेश जारी किया गया। राज्य सरकार के इस फैसले से करीब 28 लाख कर्मी को फायदा मिलेगा।
सीएम आदित्यनाथ के निर्देश के बाद वित्त विभाग ने बोनस देने का आदेश भी जारी कर दिया। सभी कर्मचारियों को 6908 रुपए बोनस के तौर पर मिलेंगे। इस राशि का 75 फीसद जीपीएफ अकाउंट में जमा होगा। वहीं 25 फीसद सेलरी के साथ नगद दिया जाएगा।
बोनस देने का आदेश जारी होने पर जवाहर भवन इंदिया कर्मचारी महासंघ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया है। सरकार के फैसले से सभी कर्मचारी खुश हैं। बोनस मिलने से त्योहार का मजा दोगुना हो जाएगा। कर्मचारी महासंघ के अध्यक्ष सतीश कुमार पाण्डेय, महामंत्री सुशील कुमार बच्चा, मंत्री अमित कुमार शुक्ला एवं आकिल सईद बबलू ने बोनस की किस्त जारी करने पर सीएम योगी का आभार जताया। साथ हीं केद्र सरकार के समान तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते की किस्त जल्द जारी कराने की अपील की।