राष्ट्रीय

इन कर्मचारियों को मोदी सरकार का बड़ा तोहफा, दिवाली पर मिलेगा 78 दिनों का बोनस

नई दिल्ली: दिवाली और छठ पूजा से पहले देशभर के रेलवे कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल (कैबिनेट) की बैठक में रेलवे कर्मचारियों को 78 दिनों के उत्पादकता आधारित बोनस (Productivity Linked Bonus – PLB) की मंजूरी दी गई है।

इस बोनस से 10.91 लाख से अधिक गैर-राजपत्रित रेल कर्मचारी लाभान्वित होंगे। सरकार इसके लिए कुल 1865.68 करोड़ रुपये खर्च करेगी। बोनस का भुगतान दिवाली से पहले कर दिया जाएगा, ताकि कर्मचारी त्योहारों को खुशी और राहत के साथ मना सकें।

इन कर्मचारियों को मिलेगा बोनस
इस पैसों का भुगतान रेलवे कर्मचारी जैसे ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेक मैनेजर (गार्ड), स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्नीशियन, टेक्नीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, रेलवे मंत्रालय के कर्मचारी और अन्य ग्रुप के कर्मचारियों को किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button