एशियाई मुक्केबाजी में मैरी कॉम समेत इन पांच मुक्केबाजों की गोल्ड पर होगी निगाह
स्पोर्ट्स डेस्क : दुबई में हो रहे एएसबीसी एशियाई महिला एवं पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप में छह बार की विश्व विजेता एमसी मैरी कॉम व गत विजेता अमित पंघाल सहित सात भारतीय मुक्केबाज फाइनल में खेलेंगे.
पूजा रानी (75 किग्रा), अनुपमा (+81 किग्रा) व लालबुतसाही (64 किग्रा) के साथ ओलंपिक पदक चैंपियन मैरी कॉम रविवार को अपने-अपने अंतिम मैच खेलेंगी.
वही पुरुष वर्ग में पंघल, अभी तक इस टूर्नामेंट में पांच पदक जीत चुके शिवा थापा (64 किग्रा) और संजीत (91 किग्रा) सोमवार को एक्शन में होंगे.
मैरी कोम सातवीं बार एशियाई चैंपियनशिप में खेल रही हैं और वो अपने छठे गोल्ड मैडल के लक्ष्य के साथ 51 किग्रा फाइनल में दो बार की विश्व विजेता कज़ाख मुक्केबाज नाज़िम क्याज़ैबे की चुनौती का सामना करेंगी.
ओलंपिक के लिए क्वालीफाई हो चुकीं एक अन्य भारतीय पूजा रानी, जिन्हें सेमीफाइनल में वॉक-ओवर मिला था, का सामना उज़्बेकिस्तान की मावलुदा मोवलोनोवा से होगा.
मावलुदा ने अंतिम -4 में लंदन ओलंपिक में पदक अपने नाम करने वाली मरीना वोल्नोवा की चुनौती को खत्म किया था. दूसरी तरफ लालबुत्साई और अनुपमा को भी अपने-अपने भार वर्ग के फाइनल में मजबूत कजाख मुक्केबाजों का सामना करना होगा.
पुरुषों के वर्ग में एशियाई खेलों के विजेता पंघल सोमवार को गोल्ड मैडल के मैच में रियो ओलंपिक गोल्ड मैडल विजेता और मौजूदा विश्व विजेता उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज जोइरोव शाखोबिदीन के खिलाफ खेलते हुए अपने खिताब की रक्षा करने की कोशिश करेंगे.
असम के मुक्केबाज थापा, जो लगातार पांच पदक के साथ चैंपियनशिप में संयुक्त रूप से सबसे कामयाब रहे हैं, को एशियाई खेलों के रजत पदक चैंपियन मंगोलिया के बातरसुख चिनजोरिग की चुनौती स्वीकार करनी होगी.
दूसरी वरीयता प्राप्त संजीत का सामना रियो ओलंपिक के रजत पदक चैंपियन वासिली लेविट से होगा, जो एशियाई चैंपियनशिप के अपने चौथे गोल्ड मैडल का लक्ष्य लेकर रिंग में उतरेंगे.
आठ भारतीय मुक्केबाज सिमरनजीत कौर (60 किग्रा), विकास कृष्ण (69 किग्रा), लवलीना बोरगोहेन (69 किग्रा), जैस्मीन (57 किग्रा), साक्षी चौधरी (64 किग्रा), मोनिका (48 किग्रा), स्वीटी (81 किग्रा) और वरिंदर सिंह (60 किग्रा) को सेमीफाइनल में हार मिली थी.
बॉक्सिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (बीएफआई) और यूएई बॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित हो रही इस प्रतिष्ठित चैंपियनशिप में भारतीय दल ने पहले ही अभूतपूर्व सफलता दर्ज करते हुए 15 पदक जीते है.
ये इस चैंपियनशिप में उसका अभी तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन है. बैंकाक में 2019 में भारत ने 13 पदक (2 गोल्ड, 4 रजत और 7 कांस्य) जीते थे और पॉइंट्स टेबल में तीसरे पायदान पर रहे थे. इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (एआईबीए) ने इस चैंपियनशिप के लिए 4,00,000 अमेरिकी डॉलर की पुरस्कार राशि आवंटित की है.
पुरुषों और महिलाओं की श्रेणियों के गोल्ड मैडल विजेताओं को 10,000 अमेरिकी डालर से सम्मानित होंगे, वही रजत व कांस्य पदक विजेताओं को क्रमशः 5,000 अमेरिकी डालर और 2,500 अमेरीकी डालर का पुरस्कार मिलेगा.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos