ज्यादातर लोगों को यह पता नही होता की उनकी त्वचा किस प्रकार की है। जिसके चलते उनको पता नही चल पाता है कि क्या उनके चेहरे को क्या लगाना चाहिये। फिर परेशानी बढ़ने लगती है। जिससे उनका चेहरा ग्लो खो देता है। किसी भी स्किन केयर ट्रीटमेंट या घरेलू उपचार पर जाने से पहले, यह जान लेना जरूरी है कि स्किन केयर का सबसे अहम भाग है क्लिंसिंग।
जरूरी है कि इस बात का ध्यान दिया जाए कि आपकी स्किन कोई भी क्यों न हो, आपको स्किन को सांस लेते रहने के लिए उसे नियमित रूप से साफ करना जरूरी है। आप इस स्किन केयर तकनीक को जितना नज़रअंदाज करेंगे, उतनी ही आपकी परेशानियां बढ़ेंगी और आपकी स्किन अपनी चमक और ग्लो खो देगी।
अगर आप कमर्शल प्रॉडक्ट इस्तेमाल नहीं करते, तो आप अपनी किचन में मौजूद सामग्री का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह स्किन केयर के लिए प्राकृति का बेस्ट गिफ्ट है। यहां हम बता रहे हैं सात नैचुरल क्लींजर, जो आपकी स्किन को स्मूथ और चमकदार बनाने में मदद करेंगे।
नेचुरल क्लींजर है नींबू और संतरे का छिलका
अगर आपकी स्किन ड्राई है और आप अपने कोम छिद्र को साफ कर, उस पर से मिट्टी हटाना चाहते हैं, तो यह मिश्रण आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है। 10 छोटे चम्मच बादाम का तेल, दस छोटे चम्मच जैतून का तेल और नींबू का रस लें और एक बोतल में स्टोर कर लें। इसे इस्तेमाल करने के लिए, एक छोटा चम्मच एक बार में लें और ऑरेंज पील डालें। स्किन पर आराम से रब करें। आंखों के पास के एरिया में भी रब करें. ऐसा करने से मिट्टी हटेगी और धीरे-धीरे डेड स्किन ऊपर जाएगी।
नेचुरल क्लींजर है बेसन
प्राचीन समय से बेसन हर तरह की स्किन को साफ करने के लिए अच्छा ऑप्शन माना जाता रहा है। इसे दही के साथ मिलाकर स्किन पर मसाज़ करें। यह ऑयली और कॉम्बिनेशन स्किन के लिए अच्छा होता है और अगर आप इसे दूध के साथ मिक्स करके मसाज करते हैं, तो यह ड्राई स्किन को साफ करके स्किन की क्वॉलिटी सुधारने में मदद करता है।
नेचुरल क्लींजर है टमाटर
जब बात स्किन केयर के लिए नैचुरल सामग्री की होती है, तो ऐसे में टमाटर का नैचुरल क्लींजर पंसदीदा सामग्री है। आधे टमाटर को स्किन पर रब करने से अच्छा और आसान कुछ नहीं हो सकता। यह सिर्फ न आपकी स्किन साफ करेगा बल्कि आपके रोम छिद्र को खोलने, स्किन को लचीला बनाने और टाइट करने में मदद करेगा।
नेचुरल क्लींजर है मुल्तानी मिट्टी
अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो आप मुल्तानी मिट्टी से बने पेस्ट को आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं, जो कि नैचुरल क्ले है, जो काफी लंबे समय से स्किन को साफ करने और शुद्ध करने में यूज़ की जाती रही है। स्किन केयर के लिए आयुर्वेद भी इसके फायदों पर ज़ोर देता है।
नेचुरल क्लींजर है पपीता
अगर आपकी कॉम्बिनेशन स्किन है, तो ओटमील और थोड़े दूध में मैश किया पपीता मिलाकर स्किन पर रब करें. चेहरे और गर्दन पर लगाने के बाद अच्छे से धो लें। यह सिर्फ आपकी स्किन को साफ नहीं करेगा (पपीते में पॉवरफुल क्लिंसिग अंजाइम होते हैं) बल्कि टैन मिटाने, दाग-धब्बे दूर करने में भी सहायक है।
नेचुरल क्लींजर है स्ट्रॉबेरी
ऑयली से कॉम्बिनेशन स्किन के लिए मैश की हुई स्ट्रॉबेरी मेरा पसंदीदा ऑप्शन है। मेरे मन में इसके लिए एक सॉफ्ट कॉर्नर है, सिर्फ इसलिए नहीं कि यह खाने में काफी स्वादिष्ट होती है। स्ट्रॉबेरी में नैचुरल एंजाइम होते हैं, जो कि स्किन के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।