जीवनशैलीस्वास्थ्य

मुंहासों से चेहरे पर गड्ढे को दूर करेंगे ये घरेलु उपाय

चेहरे की खूबसूरती बढ़ने लिए लोग तरह-तरह के नुस्खे का प्रयोग हैं। फिर भी कई लोग चेहरे पर बड़े या ओपन पोर्स से दुःखी रहते हैं। चेहर पर दिखने वाले पोर्स आपकी खूबसूरती में दाग सकते हैं। इससे स्‍किन बूढ़ी नजर आने लगती है और ब्‍लेकहेड्स तथा पिंपल्‍स की समस्‍या भी पैदा होनी शुरू हो जाती है।ओपन पोर्स में गंदगी और कीटाणु जल्‍दी जम जाते हैं, जिस वजह से उनमें मुंहासे और ब्‍लैकहेड्स जैसी परेशानियों का सामना करना पफ्ता है स्‍किन की सही से सफाई न करना या फिर धूल-मिट्टी और प्रदूषण के कारण भी स्‍किन के पोर्स खुल जाते हैं। साथ ही पोर्स के ओपन होने की एक बड़ी वजह बहुत ज्‍यादा पिंपल्‍स निकलना भी होता है। तो आइये जानते है कैसे रखे ध्यान-

1- ऑयली स्‍किन और ओपन पोर्स के लिए बेसन ऑप्सन है। 1 चम्‍मच बेसन में 1 चम्‍मच शहद और थोड़ा सा दूध मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे चेहरे की डेड स्‍किन हटेंगी और स्‍किन टाइट होगी।

2- ठंडे खीरे की स्‍लाइस स्‍किन को रेस्ट पहुंचाती है। इसमें मॉइस्‍चराइजिंग गुण पाए जाते हैं, जिसे चेहरे पर लगाने से स्‍किन की नमी बढ़ती है और पोर्स भी छोटे होते हैं। आप इसका पेस्‍ट बनाकर या फिर आइस क्‍यूब के तौर पर यूज कर सकती हैं।

3- टमाटर में प्राकृतिक एसिड पाया जाता है, जिसे स्‍किन पर मैश करके अगर लगाया जाए तो स्‍किन के पोर्स छोटे होने लगते हैं। आपके इसके रस को लगभग 30 मिनट तक चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से धो लें।

​4- अंडे का सफेद हिस्‍सा फेस पैक के तौर पर लगाएं। इससे पोर्स को कसने में मदद मिलेगी। इसे चेहरे पर लगाकर 20 मिनट तक रुकें और फिर गर्म पानी से धो लें। ऐसा करने से नाक और चेहरे के अन्‍य हिस्‍सों पर जमे ब्‍लैकहेड्स भी दूर हो जाएंगे।

5- नींबू में अस्ट्रिन्जन्ट गुण पाए जाते हैं, जो स्‍किन के पोर्स को टाइट करने में मदद करते हैं। चेहरे पर नींबू लगाने से पोर्स में जमी गंदगी निकलती है और बैक्‍टीरिया भी नष्‍ट होते हैं। इसके रस को चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के बाद धो लें। अगर स्‍किन संवेदनशील है, तो इसमें पानी मिलाकर लगा सकती हैं।

6- पपीता आपकी स्‍किन को साफ करता है और खुले पोर्स को बंद करता है। पपीते के छोटे टुकड़े को मैश करें और फिर चेहरे पर लगाकर उसे सूखने दें। इसके बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इससे पोर्स बंद होंगे और आपका चेहरा टाइट होगा।

Related Articles

Back to top button