त्वचा को फेशियल जैसा निखार दिलाएंगे घर पर बने ये पैक
मुंबई : शरीर की सुंदरता सिर्फ चहरे से नहीं होती बल्कि हर अंग की सुंदरता से होती हैं। अक्सर देखा जाता हैं कि महिलाएं सिर्फ अपने चहरे पर ध्यान देती है और अन्य अंगों की त्वचा का ख्याल नहीं रखती हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए घर पर बने ऐसे पैक लेकर आए हैं जो चहरे को सुंदरता प्रदान करने के साथ ही शरीर के अन्य भागों की सुंदरता भी बढ़ाता है। तो आइये जानते हैं इस पैक के बारे में जो त्वचा को दे फेशियल जैसा निखार।
बॉडी के लिए
10 बादाम रात को पानी में भिगोकर रख दें। सुबह इन्हें छीलने के बाद अच्छी तरह दरदरा कूट लें। उसके बाद इसमें मिलाएं 1 कप बेसन और आधा कप ओटमील। फिर डालें इसमें 1 टीस्पून हल्दी, 1 टीस्पून नीम पाउडर और 2 टीस्पून सौंफ पाउडर। ऑयली स्किन वाले गुलाब जल और ड्राई स्किन वाली महिलाएं कच्चे दूध के साथ मिलाकर अच्छे से पेस्ट तैयार कर लें। इस पेस्ट को पूरी बॉडी पर लगाने के बाद सूखने दें, फिर सादे पानी से स्नान कर लें।
फेस के लिए पैक
चेहरे के लिए एक चम्मच चंदन पाउडर, एक चम्मच ओटमील और तीन चम्मच बेसन डालकर अच्छे से इन्हें मिक्स कर लें। अब इसमें आधा टीस्पून नीम का पाउडर, 1 टीस्पून सौंफ का पाउडर और एक टीस्पून हल्दी डालें। उसके बाद रात भर भिगोकर रखें बादाम का पेस्ट बनाकर पैक में डाल लें। जरूरत पड़ने पर गुलाब जल या फिर कच्चा दूध मिलाएं। इस पैक को हफ्ते में दो बार चेहरे पर लगाएं।