राज्यस्पोर्ट्स

ओलंपिक में इन भारतीय प्लेयर्स को नहीं गुजरना होगा कड़े प्रतिबंध से

स्पोर्ट्स डेस्क : जुलाई में होने वाले टोक्यो ओलंपिक के बारे में भारत के उप दल नेता प्रेम वर्मा ने बोला कि विदेशों में प्रैक्टिस कर रहे भारत के जो प्लेयर सीधे टोक्यो रवाना होंगे. उनके ऊपर भारत से जापान जाने वाले प्लेयर्स की तरह कड़े प्रतिबंध नहीं लगेंगे.

वही भारतीय टीम को आगमन पर तीन दिन के आइसोलेशन में प्रैक्टिस की मंजूरी होगी लेकिन वो कड़े आइसोलेशन के दौरान अन्य देशों के प्लेयर्स से नहीं मिल सकेंगे. भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) द्वारा जारी बयान में वर्मा ने बोला कि जो भारतीय प्लेयर विदेशों में प्रैक्टिस कर रहे हैं और वहीं से टोक्यो जाएंगे. उन पर प्रस्थान से 14 दिन पहले भारत में रहने वाले प्लेयर्स जैसे कड़े प्रतिबंध लागू नहीं होंगे.

इससे क्रोएशिया और इटली में प्रैक्टिस कर रहे निशानेबाज, शीर्ष पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया, टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और भाला फेंक के एथलीट नीरज चोपड़ा जो लाभ हो सकता है.

वर्मा ने ये भी बोला कि ओलंपिक आयोजन समिति ने देश के कई शहरों में कोरोना टेस्ट के लिये मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं की संख्या बढ़ाई है. वर्मा ने प्लेयर्स और सहयोगी स्टाफ से बोला कि भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा उठाये मुद्दों पर टोक्यो आयोजन समिति ने विचार किया. अब भारतीयों के प्रैक्टिस पर बैन नहीं है लेकिन वो पहले तीन दिन तक अन्य देशों के प्लेयर्स से नहीं मिल सकेंगे.

Related Articles

Back to top button