स्पोर्ट्स

बीसीसीआई एसजीएम मीटिंग में इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

स्पोर्ट्स डेस्क : बीसीसीआई की 29 मई को होने वाली विशेष आम मीटिंग (एसजीएम) में कई बड़े फैसले हो सकते है. इस बैठक में आईपीएल 2021 के बचे हुए मैचों की तारीखों की घोषणा हो सकती है, वही टी-20 वर्ल्डकप के वेन्यू पर भी बात हो सकती है.

भारत में कोरोना की मौजूदा हालत को देखते हुए ये कयास लग रहे है कि टी-20 विश्वकप को यूएई शिफ्ट किया जा सकता है. वही अंतिम वर्ष नहीं खेले गये रणजी ट्रॉफी के घरेलू क्रिकेटरों को विलंबित मुआवजे के पैकेज पर भी बैठक में विचार हो सकता है.

वैसे बीसीसीबाई टी20 वर्ल्डकप को भारत में ही आयोजित करना चाहता है और एक जून को आईसीसी (इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) के बोर्ड की मीटिंग के दौरान वो खेल के इस वैश्विक निकाय को कोई भी फैसला लेने से पहले भारत में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा के लिए इंतजार करने को बोलेगा.

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली के शनिवार को मुंबई से मीटिंग की अध्यक्षता करने की उम्मीद है. इसके साथ आईपीएल के 18 से 20 सितंबर के बीच दोबारा से शुरू होने और 10 अक्टूबर को खत्म होने का अनुमान है.

यूएई के अबू धाबी, दुबई और शारजाह में तीन स्थानों पर इसके मैच होंगे. बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीटिंग से एक दिन पहले एक समाचार एजेंसी से बोला कि मुख्य मुद्दा आईपीएल का कार्यक्रम होगा.

हमें फाइनल समेत चार प्लेऑफ मैच (दो क्वॉलीफायर, एक एलिमिनेटर) के अलावा 10 डबल हेडर (एक दिन में दो मैच) और सात सिंगल हेडर (एक दिन में एक मैच) की उम्मीद हैं.

इसमें विदेशी प्लेयर्स की सेवाएं लेने और बबल-टू बबल ट्रांसफर (एक जैव-सुरक्षित माहौल से दूसरे जैव-सुरक्षित माहौल में आना) समेत अन्य संबंधित पहलुओं पर भी विचार-विमर्श होगा.

वैसे इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड के क्रिकेट डायरेक्टर एशले जाइल्स पहले ही बोल चुके हैं कि उनके देश के प्लेयर्स को आईपीएल खेलने की मंजूरी नहीं मिलेगी क्योंकि वे टी-20 वर्ल्डकप से पहले इंटरनेशनल प्रतिबद्धताओं का पालन करेंगे. टीम इंडिया 14 सितंबर को इंग्लैंड के दौरे को खत्म कर वहां से चार्टर्ड विमान से यूएई निकलेगी.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button