बाजार में आ रही हैं 5 लाख रुपये से कम कीमत में ये शानदार कारें…
नई दिल्ली: पहली बार कार खरीदने वाले ग्राहक अक्सर हैचबैक सेगमेंट की कार खरीदते हैं। पहली बार कार खरीदने वाला ग्राहक कम कीमत में ज्यादा माइलेज वाली कार को प्राथमिकता देते हैं। इस सेगमेंट में कार की मांग को देखते हुए विभिन्न ऑटोमोबाइल कंपनियां अपने नए मॉडल्स लॉन्च कर रही हैं। अगर आप भी इस सेगमेंट में एक नई कार खरीदना चाहते हैं तो आने वाली नई कारों के बारे में जानिए …
नई Maruti Alto
Maruti Suzuki (मारुति सुजुकी) एंट्री लेवल सेगमेंट में 800cc की एक नई उतारने की तैयारी कर रही है। मारुति ने अपनी इस नई कार को Y0M कोडनाम दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की यह नई कार Alto (ऑल्टो) की नेक्सट-जेनरेशन होगी। यह कार ऑल्टो को रिप्लेस करेगी। हालांकि कंपनी अपनी नई कार के नाम को बदलने पर विचार कर रही है। इस कार की लॉन्चिंग Maruti 800 के नाम से हो सकती है। कंपनी इस कार को अपने नए प्लैटफॉर्म हार्टेक्ट पर तैयार कर रही है। नई कार में 796cc का इंजन होगा, जो 48bhp का पावर और 69Nm टॉर्क जेनरेट करता है। नई कार में बिल्कुल नए फीचर्स मिलेंगे। नई Maruti 800 कार की कीमत 3 लाख से 4.5 लाख रुपये के रहने की उम्मीद है। कंपनी अगले साल त्यौहारों के सीजन में इसकी लॉन्चिंग कर सकती है।
Datsun Redi-Go
जापान की मल्टीनेशनल ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी Nissan (निसान) की सस्ती कारें बनाने वाली शाखा Datsun (डैटसन) एंट्री लेवल सेगमेंट में अपनी सबसे लोकप्रिय कारों में शुमार Datsun Redi-Go (रेडी-गो) का फेसलिफ्ट मॉडल ला रही है। कंपनी ने हाल में इसकी टीजर तस्वीरें जारी की हैं। Redi-Go के फेसलिफ्ट मॉडल की टीजर तस्वीर से पता चलता है कि नई रेडी गो का लुक बोल्ड और स्पोर्टी होगा। कार का फ्रंट लुक एकदम नया होगा जिसमें ज्यादा लार्ज फ्रंट ग्रिल ऑक्टेग्नल डिजाइन में मिल रहा है। ग्रिल के दोनों तरफ L-शेप में लंबी एलईडी डीआरएल दी गई हैं। नई कार में फ्रंट बंपर और हेडलैंप क्लस्टर भी नया दिया गया है। हैडलैंप्स नई और शार्प लुक में नजर आएंगी। टेल लैंप में भी बदलाव किया गया है। रियर में इंटीग्रेटेड स्पॉइलर दिया गया है। साइड में फ्रेंडर्स पर ‘दैटसन’ की बैजिंग दी गई है। इसमें ऐंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। Redi-Go में BS6 0.8-लीटर और 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के विकल्प में उपलब्ध होगी। कंपनी इस कार को इसी साल जून तक लॉन्च कर सकती है। कार की कीमत 3 से 5 लाख रुपये के बीच तय की जा सकती है।
नई Maruti Celerio
Maruti Celerio (मारुति सेलेरियो) हैचबैक सेगमेंट की काफी लोकप्रिय कार है। कंपनी Celerio कार का नेक्सट-जेनरेशन लाने वाली है। कंपनी ने इसका कोडनाम YNC रखा है। नई कार में स्टाइल, इंटीरियर और फीचर्स सब कुछ नया होगा। कंपनी इस कार को भी अपने नए प्लैटफॉर्म हार्टेक्ट पर तैयार कर रही है। सेलेरियो का नया मॉडल पहले की तुलना में हल्का और ज्यादा माइलेज देने वाला होगा। नई कार में BS6 मानक वाला 1-लीटर पेट्रोल इंजन मिलेगा। इस कार की लॉन्चिंग साल के अंत तक या अगले साल की शुरुआत में हो सकती है। कार की कीमत 4.50 लाख से 5.80 लाख रुपये के बीच हो सकती है।
Hyundai AX
दक्षिण कोरियाई निर्माता Hyundai भारत के लिए एक माइक्रो-SUV पर काम कर रही है, जो ह्यूंदै की लाइनअप में वेन्यू से नीचे रहेगी। इस कार को Hyundai AX कोडनाम दिया गया है। Hyundai की यह micro SUV नई सैंट्रो वाले K1 प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी। इसमें सैंट्रो वाला 1.1-लीटर पेट्रोल इंजन हो सकता है। सैंट्रो में यह इंजन 68bhp का पावर और 99Nm टॉर्क पैदा करता है। इसके साथ 5-स्पीड मैन्युअल और एएमटी गियरबॉक्स के ऑप्शन होंगे। Hyundai AX का मुकाबला हाल ही में लॉन्च की गई और सफल हो रही Maruti Suzuki S-Presso (मारुति सुजुकी एस-प्रेसो), Maruti Suzuki Ignis (मारुति सुजुकी इग्निस), Mahindra KUV100 NXT (महिंद्रा केयूवी100 एनएक्सटी), Tata Motors की आने वाली H2X कोडनाम वाली माइक्रो-एसयूवी से होगा। Hyundai AX भारतीय बाजार में इसे अगले साल 2021 में लॉन्च किया जा सकता है। भारत में Hyundai AX की कीमत 4 से 6 लाख रुपये के बीच रहने का अनुमान है।