दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार में भारतीय टीम से हुई ये गलतियां, ये हैं प्रमुख कारण
नई दिल्ली : टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) में दक्षिण अफ्रीका (South Africa) ने भारत (India) के खिलाफ पांच विकेट से जीत दर्ज की है. भारत के लिए यह टूर्नामेंट में पहली हार है. रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए यह हार आंखें खोलने वाला है क्योंकि भारतीय टीम का प्रदर्शन (Indian team performance) काफी निराशाजनक रहा. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत केवल 133 रन ही बना सका था. आइए जानते हैं भारत की हार के पांच प्रमुख कारण क्या रहे.
भारतीय टीम का टॉप ऑर्डर इस मुकाबले में बुरी तरह फ्लॉप रहा. रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल (Rohit Sharma, Virat Kohli and KL Rahul) तीनों को ही अच्छी शुरुआत मिली थी, लेकिन इनमें से कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल सका. भारतीय टीम टॉप ऑर्डर पर अधिक निर्भर करती है और यदि तीन इतने बड़े विकेट जल्दी गिर जाएं तो मिडिल ऑर्डर (middle order) पर दबाव आना तय है.
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों (South African fast bowlers) ने धारदार गेंदबाजी करते हुए भारतीय बल्लेबाजों की कड़ी परीक्षा ली. पर्थ की उछाल लेती पिच पर दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को संभलने का मौका नहीं दिया. शॉर्ट पिच गेंदों का सही इस्तेमाल करने के साथ ही लगातार मिश्रण भी किए गए. तेज गेंदबाजों ने आठ विकेट चटकाए थे.
भारतीय बल्लेबाजों (Indian Batsmen) का शॉर्ट गेंदों के खिलाफ संघर्ष करना कोई नई बात नहीं है और इस मैच में भी बल्लेबाजों की यह कमजोरी देखने को मिली. भारत के अधिकतर विकेट शॉर्ट पिच गेंद पर पुल लगाने के चक्कर में ही गिरे. रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज भी शॉर्ट गेंद पर ही आउट हुए. पर्थ की अधिक उछाल और दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों की गति ने भारत की मुश्किलें बढ़ाई.
भारतीय फील्डरों ने भी इस मैच में काफी निराश किया. खास तौर से रोहित और कोहली जैसे अच्छे फील्डर्स से भी गलतियां हुईं. पारी के 12वें ओवर में कोहली ने ऐडन मार्करम का एक आसान सा कैच टपकाया और संभवतः वही भारत के लिए सबसे महंगा साबित हुआ. इसके अलावा कम से दो बार रन आउट के ऐसे मौके गंवाए गए जब आसानी से बल्लेबाज को पवेलियन का रास्ता दिखाया जा सकता था.
भारत ने अक्षर पटेल को बाहर करके दीपक हूडा को मौका दिया था. हूडा को बल्लेबाज के रूप में खिलाया गया था और वह फेल रहे. गेंदबाजी में उनसे एक भी ओवर नहीं कराया गया. केएल राहुल को लगातार मौके दिए जा रहे हैं जबकि उनकी जगह ऋषभ पंत को ओपनिंग करने का मौका दिया जा सकता था.