राज्यस्पोर्ट्स

पुरुष हॉकी टीम के कांस्य पदक जीतने पर पीएम मोदी समेत इन लोगों ने दी बधाई

स्पोर्ट्स डेस्क : भारत की पुरुष हॉकी टीम ने जर्मनी को 5-3 से हराते हुए 41 वर्ष बाद हॉकी में ओलंपिक मेडल जीता. इस जीत में पुरुष टीम के गोलकीपर श्रीजेश की भूमिका रही, जो गोलपोस्ट के आगे दीवार बनकर खड़े रहे और जर्मनी को अधिक अवसर का फायदा नहीं उठाने दिया. भारत की तरफ से हार्दिक सिंह ने दो गोल किये. कांस्य पदक के मैच में भारत ने जर्मनी को 5-3 से मात दी.

एक टाइम भारतीय टीम 0-1 से पिछड़ रही थी. दूसरे और तीसरे क्वार्टर में भारतीय प्लेयर्स ने जोरदार वापसी करते हुए जर्मनी को बैकफुट पर ढकेल दिया. पीएम मोदी ने अपने आधिकारिक ट्विटर पर लिखा, ऐतिहासिक! ऐसा दिन जो हर भारतीय की यादों में रहेगा. पुरुष हॉकी टीम को कांस्य पदक जीतने के लिए बधाई. इस जीत के साथ उन्होंने पूरे देश की कल्पना को सच कर दिखाया, विशेष युवाओं की. भारत को हॉकी टीम पर गर्व है.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट में लिखा, हमारी पुरुष हॉकी टीम को 41 वर्ष बाद हॉकी में ओलंपिक पदक जीतने के लिए बधाई. गृह मंत्री अमित शाह ने बोला कि, बधाई टीम इंडिया. भारतीय के लिए गर्व और खुशी का क्षण है कि हमारी पुरुष हॉकी टीम ने कांस्य पदक जीता है. आपने पूरे देश को गौरवान्वित किया है.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा, भारतीय पुरुष हॉकी टीम को बधाई. ये बड़ा पल है. पूरे देश को आपकी इस उपलब्धि पर गर्व है.

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने भी इस जीत पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए बोला कि, लड़कों, तुमने कर दिया. हम शांत नहीं रह सकते. पुरुष हॉकी टीम ने ओलंपिक इतिहास की किताबों में अपना दबदबा बनाया और अपने भाग्य को परिभाषित किया.

सीएम योगी ने भी टीम को जीत की बधाई दी है. उन्होंने बोला कि, आज ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करके कांस्य पदक अपने नाम किया है. आज की सफलता ने भारतीय हॉकी के इतिहास में स्वर्णिम अध्याय को जोड़ा है. ‘टीम इंडिया’ की इस अविस्मरणीय उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है. हार्दिक बधाई ‘टीम इंडिया’.

ये भी पढ़े : 41 वर्ष बाद ओलंपिक में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीता कांस्य पदक

Related Articles

Back to top button