मनोरंजन

बॉस 18 : टॉप 5 की लिस्ट में इन खिलाड़ियों को मिली जगह, जानिए कौन है शामिल

मुंबई : रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 18 का सफर फिनाले की तरफ बढ़ रहा है। सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस में अब गिनती के ही खिलाड़ी बचे हैं और हर फैन बस यही जानना चाहता है कौन सा खिलाड़ी इस बार की ट्रॉफी और प्राइज मनी घर ले जाएगा। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) के इस हफ्ते के टॉप 5 खिलाड़ियों की सूची ऑरमैक्स मीडिया ने जारी कर दी है। इस हफ्ते की रेटिंग के आधार पर ये पांच खिलाड़ी जीतने का दम रखते हैं।

लिस्ट में अविनाश मिश्रा, विवियन डीसेना, शिल्पा शिरोदकर करणवीर मेहरा और रजत दलाल का भी नाम है। तो चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते की लिस्ट के आधार पर किसमें जीतने का सबसे ज्यादा दम है। लेकिन पहले नंबर पर कौन है और किसे लिस्ट में सबसे नीचे की रेटिंग मिली है? बिग बॉस 18 की शुरुआत से लेकर अभी तक काफी रिलेवेंट बने हुए एक्टर अविनाश मिश्रा लिस्ट में आखिरी नंबर पर हैं। अविनाश मिश्रा सीजन से शुरुआत से लेकर आगे कई हफ्ते तक करणवीर मेहरा से भिड़ते रहे थे।

बिग बॉस 18 के सबसे दमदार 5 खिलाड़ियों की लिस्ट में शिल्पा शिरोदकर का नाम चौथे नंबर पर है। शिल्पा शिरोदकर शो के दो सबसे कामयाब खिलाड़ियों की वजह से चर्चा का विषय रही थीं। शिल्पा ने करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना के साथ दोस्ती की थी, लेकिन एक्ट्रेस हमेशा किसी ना किसी वजह से फंस जाती थीं, क्योंकि उन्हें किसी एक को चुनना होता था। अब बात करते हैं टॉप 3 खिलाड़ियों के बारे में, लिस्ट में रजत दलाल, करणवीर मेहरा और विवियन डीसेना को जगह मिली है।

टॉप 3 खिलाड़ियों की लिस्ट में करणवीर मेहरा तीसरी पोजिशन पर हैं। बता दें कि फराह खान ने करणवीर मेहरा की काफी तारीफ की थी और कहा था कि वह शो जीतने का दम रखते हैं। फराह खान ने कहा कि ‘बिग बॉस 18’ को अगर ‘करणवीर मेहरा शो’ कहा जाए तो गलत नहीं होगा। बिग बॉस का लाडला नाम से मशहूर हुए खिलाड़ी विवियन डीसेना को लिस्ट में दूसरी जगह मिली है और इस हफ्ते की रेटिंग के आधार पर रजत दलाल को नंबर वन पोजिशन मिली है। बिग बॉस हाउस में पहली पोजिशन पर टिके हुए रजत दलाल को काफी बार नीचा दिखाया गया है लेकिन वह फिर भी दम दिखा रहे हैं।

Related Articles

Back to top button